जब तक पाकिस्तान नहीं करेगा ये काम तब तक नहीं होगी औपचारिक बातचीतः सुषमा
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान को लताड़ते हुये कहा कि है जब तक वह भारत की इस बात पर अमल नहीं करता तब तक पाक से बातचीत या मुलाकात को कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें किस मुद्दे पर विदेश मंत्री ने दिया जोर..
नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारत के प्रतिनिधि के रूप में दो केन्द्रीय मंत्रियों, हरसिमरत कौर बादल और हरदीप सिंह पुरी के बुधवार को पाकिस्तान रवाना होने के बीच कहा कि जबतक पड़ोसी देश भारत में आतंकवादी गतिविधियाें को बंद नहीं करेगा तबतक उसके साथ औपचारिक वार्ता नहीं हो सकती।
यह भी पढ़ें |
भारत ने कहा- 'जाधव को फांसी दी गई तो होंगे गंभीर परिणाम'
Union Ministers @HarsimratBadal_ and @HardeepSPuri address the media at #Attari Border, before the inauguration of #KartarpurCorridor pic.twitter.com/sIUuz1OqV6
यह भी पढ़ें | पाकिस्तान से सुरक्षित लौट आयी उज्मा, विदेश मंत्री ने कहा स्वागत है आपका..
— PIB India (@PIB_India) November 28, 2018
स्वराज ने हैदराबाद में पत्रकारों से कहा,“ करतारपुर कॉरिडोर मसले को दोनों देशों के बीच बातचीत की शुरूआत से नहीं जोड़ा जा सकता। जबतक पाकिस्तान भारत में आतंकवादी गतिविधियाें को बंद नहीं करता तबतक उसके साथ औपचारिक बातचीत नहीं हो सकती। हम किसी वार्ता में शामिल नहीं होंगे।”(वार्ता)