डोकलाम में जब तक चीन सेना नहीं हटाएगा इंडियन आर्मी भी डटी रहेगी: सुषमा स्वराज

डीएन संवाददाता

राज्यसभा में गुरूवार को बयान देते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि पहले चीन डोकलाम से अपनी सेना हटाए उसी के बाद भारत अपनी सेना हटाने पर विचार करेगा।

 सुषमा स्वराज
सुषमा स्वराज


नई दिल्ली: चीन पर बढ़ती तनातनी के बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में बड़ा बयान दिया है। राज्यसभा में गुरूवार को बयान देते हुए सुषमा ने कहा कि पहले चीन डोकलाम से अपनी सेना हटाए, उसी के बाद भारत अपनी सेना हटाने पर विचार करेगा। सुषमा ने आगे कहा है कि भारत अपनी सीमा की रक्षा करने में सक्षम है। सीमा को लेकर जो विवाद है उसे भारत, चीन और भूटान को आपस में मिलकर सुलझाना होगा।

यह भी पढ़ें: भारत का दुश्मन पाकिस्तान नहीं, चीन है: मुलायम

यह भी पढ़ें | भारत-चीन सीमा विवाद के बीच केंद्र ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

साथ ही सुषमा ने कहा कि सीमा विवाद के मामले में भारत पंचशील समझौते के तहत काम कर रहा है और चीन को भी इस समझौते का अनुसरण करना चाहिए। 'हम चाहते हैं की डोकलाम में यथास्थिति बहाल हो। दोनों देश अपनी सेना डाकोला से हटाए।'

यह भी पढ़ें: पीएम बनने की न मुझमें क्षमता है और न ही इच्छा: नीतीश कुमार

यह भी पढ़ें | भारत के खिलाफ छोटे सैन्य हमले की तैयारी में चीन!

उन्होंने कहा कि ऐसी खबरें आ रही है कि चीन, भारत को घेरने की तैयारी कर रहा है, लेकिन चीन ऐसा कर ही नहीं सकता क्योंकि भारत भी इस वक्त काफी सतर्क है। भारत को घेरा नहीं जा सकता क्यों कि हम भी सतर्क हैं।










संबंधित समाचार