संसद से सांसदों के निलंबन के विरोध में निलंबित सदस्यों विरोध प्रदर्शन, पुराने संसद से विजय चौक तक मार्च

डीएन ब्यूरो

संसद से 143 सांसदों के निलंबन के विरोध में निलंबित सदस्यों और विपक्षी नेताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

संसद से सांसदों के निलंबन के विरोध में निलंबित सदस्यों विरोध प्रदर्शन
संसद से सांसदों के निलंबन के विरोध में निलंबित सदस्यों विरोध प्रदर्शन


 नई दिल्ली: संसद से 143 सांसदों के निलंबन के विरोध में विपक्षी दल लामंबद हो गये हैं। गुरूवार को संसद से निलंबित सदस्यों और विपक्षी नेताओं द्वारा दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और पुराने संसद से विजय चौक तक मार्च निकाला जा रहा है। कल जंतर-मंतर पर प्रदर्सन का ऐलान किया गया है।

यह भी पढ़ें | Winter Session-2021: सांसदों के निलंबन के खिलाफ कल धरना देंगे विपक्षी नेता, जानिये क्या बोले राज्यसभा सभापति

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार निलंबित सांसदों द्वारा निकाले जा रहे मार्च के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि संसद में विपक्षी नेताओं को बोलने नहीं दिया जा रहा है, जो कि हमारा हक है। हम संसद की सुरक्षा का मुद्दा उठाना चाहते हैं और इस पर चर्चा चाहते हैं।

यह भी पढ़ें | सांसदों के निलंबन के खिलाफ शुक्रवार को प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

खरगे ने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन सरकार के खिलाफ है। पीएम मोदी सदन में बात नहीं करते। कल जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन होगा।










संबंधित समाचार