Swati Maliwal Case: केजरीवाल के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस किए जब्त

डीएन ब्यूरो

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले को लेकर दिल्ली पुलिस आज मुख्यमंत्री आवास पर पहुंची। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दिल्ली सीएम केजरीवाल के घर के बाहर सुरक्षाकर्मी
दिल्ली सीएम केजरीवाल के घर के बाहर सुरक्षाकर्मी


नई दिल्ली: आम आदमा पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले पर सियासी तूफान खड़ा हुआ है। मारपीट के आरोपी दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के करीबी और पूर्व पीए बिभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद AAP सड़क पर उतर आई और खुद अरविंद केजरीवाल बीजेपी मुख्यालय पर प्रदर्शन के लिए निकले, लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोक दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केजरीवाल का आरोप है कि बीजेपी AAP को खत्म करना चाहती है और उनके नेताओं को जेल में डालने की कोशिश में लगी हुई है। इस बीच दिल्ली पुलिस सीएम आवास पर पहुंची और सीसीटीवी डीवीआर जब्त कर निकल आई।

यह भी पढ़ें | ईडी के समन 'गैरकानूनी', भाजपा मुझे लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना चाहती है

एसएचओ सिविल लाइन के साथ-साथ पूरे केस को लीड करने वाले अतिरिक्त डीसीपी नार्थ पहुंची थीं। बिभव अभी साथ में नहीं था। उम्मीद की जा रही है उनको भी सीएम हाउस लाया जा सकता है।

इस बीच मामले में जांच का दायरा और बढ़ता जा रहा है। आरोपी बिभव कुमार ने अपने फोन को मुंबई में फॉर्मेट किया था, ऐसे में दिल्ली पुलिस बिभव को मुंबई भी ले जा सकती है। सीएम आवास में घटना के दिन क्या हुआ था? पुलिस इसे समझने के लिए क्राइम सीन को भी रिक्रिएट कर सकती है।

यह भी पढ़ें | Covid19: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अरविंद केजरीवाल ने अब आजमाया ये दांव










संबंधित समाचार