एसवाईएल नहर विवाद: पंजाब में न बनेगी नहर और न जाएगा पानी बाहर, SYL पर बोले सुखबीर सिंह बादल

डीएन ब्यूरो

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने पंजाबियों से अपील की कि वे सतलुज यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर की भूमि के लिए सर्वेक्षण करने वाले केंद्र की किसी भी टीम को राज्य में प्रवेश न करने दें। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल
शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल


कपूरी: शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने  पंजाबियों से अपील की कि वे सतलुज यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर की भूमि के लिए सर्वेक्षण करने वाले केंद्र की किसी भी टीम को राज्य में प्रवेश न करने दें।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पटियाला जिले के कपूरी में एक सभा को संबोधित करते हुए शिअद अध्यक्ष ने यह भी घोषणा की कि उनकी पार्टी हरियाणा के साथ पानी की एक बूंद भी साझा नहीं करने देगी।

रावी और ब्यास नदियों से पानी के प्रभावी आवंटन के लिए एसवाईएल नहर की परिकल्पना की गई थी। इस परियोजना में 214 किलोमीटर लंबी नहर की परिकल्पना की गई है, जिसमें से 122 किलोमीटर का हिस्सा पंजाब में और शेष 92 किलोमीटर का हिस्सा हरियाणा में बनाया जाना है।

यह भी पढ़ें | Lockdown in Punjab: ASI का हाथ काट गुरुद्वारे में छिपे निहंगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरियाणा ने अपने क्षेत्र में परियोजना पूरी कर ली है, लेकिन पंजाब में इसकी शुरुआत 1982 में हुई थी और बाद में इसने इसे रोक दिया।

बादल ने कहा, ‘‘चाहे वह शीर्ष अदालत का कोई निर्देश हो या फिर प्रधानमंत्री द्वारा हरियाणा को जल हस्तांतरण की सुविधा के लिए सेना भेजना हो, हम इसे हकीकत नहीं बनने देंगे।’’

प्रदेश के गृहमंत्री रह चुके शिअद प्रमुख ने 10 अक्टूबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान के सरकारी आवास का घेराव करने की घोषणा की ।

यह भी पढ़ें | Patiala Violence: पटियाला में दो संगठनों में टकराव के बाद माहौल तनावपूर्ण, शाम सात बजे से कर्फ्यू, जानिये पूरा अपडेट

उन्होंने कहा कि इस विरोध प्रदर्शन में पार्टी के वरिष्ठ नेता, शिरोमणि गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य एवं यूथ अकाली दल के कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे ।










संबंधित समाचार