अब यहां पटरी से उतरी हाई स्पीड ट्रेन, 18 लोगों की मौत, 164 घायल

डीएन ब्यूरो

ट्रेन का सफर काफी सुरक्षित माना जाता है, लेकिन कई तरह की लापरवाही के चलते ट्रेन हादसों का ग्राफ बढ़ने लगा है। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जहां भयंकर ट्रेन हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 164 लोग घायल हो गये। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट.

ट्रेन (फाइल फोटो)
ट्रेन (फाइल फोटो)


ताइपे: ताइवान के यीलन काउंटी में रविवार शाम एक हाई स्पीड यात्री ट्रेन के पटरी से उतरने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गयी और 164 अन्य घायल हो गये। इस दुर्घटना में घायल यात्रियों को चार स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: देखिये, कैसे हुआ अमृतसर रेल हादसा, पल भर में भारी भीड़ को कुचलकर गुजर गई ट्रेन 

ट्रेन (फाइल फोटो)

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की एक रिपोर्ट के अनुसार रेलवे अधिकारियों ने बताया कि वे दुर्घटना की जांच कर रहे हैं। यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार शाम चार बजकर 50 मिनट पर हुई। ट्रेन में 366 लोग सवार थे। ट्रेन के सभी आठ डिब्बे पटरी से उतर गये और तीन डिब्बे पलट गए।

यह भी पढ़ें | Exclusive: पुरी-हरिद्वार ट्रेन एक्सीडेंट: भयावह मंजर के बीच चीख-पुकार की आवाजें..

यह भी पढ़ें: अमृतसर ट्रेन हादसाः गमगीन माहौल में भी आक्रोश, नम आंखों को अब भी अपनों की तलाश

ताइवान की सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने बताया कि ट्रेन में अब भी कई यात्री फंसे हुए हैं। हाई स्पीड पुयुमा एक्सप्रेस 6432 ताइपे और पूर्वी तटीय काउंटी ताइतुंग के बीच चल रही थी। रिपोर्ट के अनुसार यह हादसा शिनमा स्टेशन के नजदीक हुआ जो ताइपे से 70 किलोमीटर दूर सुआओ शहर के पास है।

यह भी पढ़ें: जानिये, अमृतसर ट्रेन हादसे में क्या हुई पांच बड़ी चूक

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

स्थानीय रेलवे प्रशासन के मुताबिक इस दुर्घटना में एक अमेरिकी नागरिक घायल हुआ है जबकि शेष सभी यात्री ताइवान के हैं। रेल के पटरी से उतरने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि जोरदार आवाज सुनायी दी तथा उसके बाद चिंगारी और धुआं दिखाई दिया (यूनीवार्ता) 
 










संबंधित समाचार