'डीयू में एडमिशन मिलना किसी सपने के पूरा होने से कम नहीं'
जो स्टूडेंट्स डीयू में एडमिशन लेने में सफल हुए उनके चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दे रही है। कई विषयों में अभी भी कई सीट खाली है। इसलिए इंतजार कर रहे छात्रों को मायूस होने की जरूरत नहीं है।
नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय ने योग्यता आधारित स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए गुरुवार को तीसरी कटऑफ सूची जारी की थी। इस तीसरी कटऑफ में दूसरे कटऑफ से 3 प्रतिशत तक की कमी देखने को मिली। जो स्टूडेंट्स डीयू में एडमिशन लेने में सफल हुए उनके चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दे रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने तीसरी कटऑफ जारी होने के बाद ऐसे ही कुछ छात्रों से बातचीत की। पढ़ें और देखें कुछ ऐसे ही छात्रों की खास बातचीत डाइनामाइट न्यूज़ पर।
रामजस कॉलेज, हंसराज कॉलेज, किरोरिमल कॉलेज, मिरांडा हाउस कॉलेज, इंद्रप्रस्थ कॉलेज जैसे टॉप कालेजों में कॉमर्स, इकॉनोमिक्स ऑनर्स, इंग्लिश ऑनर्स, हिस्ट्री ऑनर्स, पॉलिटिकल साइंस, फिजिक्स, मैथ्स, केमिस्ट्री आदि विषयों में अभी भी कई सीट खाली है। इसलिए इंतजार कर रहे छात्रों को मायूस होने की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें: GST देगा नौकरियों की सौगात, 1 लाख लोगों की खुलेगी किस्मत
यह भी पढ़ें |
DU Admission: जल्द जारी हो सकती है छठी कटऑफ लिस्ट भी
वेदांत आर्या से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि वो काफी खुश है क्योकि उन्हें डीयू के रामजस कॉलेज में संस्कृत कोर्स में एडमिशन मिल गया है।वो एक टीचर बना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें:Microsoft कर्मचारियों को बड़ा झटका, खतरे में पड़ी हजारों नौकरियां
यह भी पढ़ें |
डीयू में स्पोर्ट्स कोटे में एडमिशन प्रक्रिया शुरू...
हरियाणा की रहने वाली अमृत कौर का कहना है कि उन्हें बीएससी लाइफ साइंस में एडमिशन मिल गया है। वो इसके लिए काफी खुश है क्योंकि उनका ये ड्रीम था कि वो इस कालेज में एक दिन पढ़ें और उनका ये सपना पूरा हो गया।
साथ ही उड़िशा की एक लड़की जिसका एडमिशन मिरांडा हाउस कॉलेज में बीएससी ऑनर्स मैथ्स में हुआ। लेकिन एडमिशन के बाद भी वो नाखुश है क्योकि उनका कहना है कि दिल्ली में रहना उनका लिए थोड़ा मुश्किल होगा।
देश भर के स्टूडेंट्स के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कालेजों में कैसे ले सकते हैं एडमिशन? इस पर डाइनामाइट न्यूज़ एक विशेष सीरिज DU Admission प्रकाशित कर रहा है। आप हर एक दिन Admission से जुड़ी खबरें DNHindi.com पर पढ़ सकते हैं।