बिश्नोई गैंग के नाम पर व्यक्ति ने फोन पर व्यापारी को दी धमकी, जानें क्या हुआ आगे
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य होने का दावा करते हुए एक व्यवसायी को फोन पर धमकाने के आरोप में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य होने का दावा करते हुए एक व्यवसायी को फोन पर धमकाने के आरोप में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
नगर पुलिस अधीक्षक विजय सिंह भदौरिया ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि कंपू थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यापारी राहुल जैन को 15 मई को एक अज्ञात नंबर से धमकी भरा फोन आया। जैन ने पुलिस को बातचीत की रिकॉर्डिंग सौंपी है जिसमें फोन करने वाले को बिश्नोई गिरोह का जिक्र करते सुना गया।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: आगरा के मशहूर गजक व्यापारी को मिला धमकी भरा पत्र, दी इस खास शख्स को मारने की धमाकी
पुलिस सूत्रों ने बताया कि फोन करने वाले ने दावा किया कि उसे जैन की हत्या के लिए सुपारी मिली है।
पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और फोन करने वाले की पहचान की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Crime in MP: लूट के इरादे से बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी पिता-पुत्र को मारी गोली, हालत गंभीर