Tamil Nadu: राज्यपाल की ‘निजी’ टिप्पणियों को सदन की कार्यवाही से ‘हटाया’ गया
तमिलनाडु विधानसभा के अध्यक्ष एम. अप्पावु ने सोमवार को कहा कि पारंपरिक अभिभाषण के दौरान राज्यपाल आर एन रवि द्वारा की गयी ‘व्यक्तिगत’ टिप्पणियों को सदन की कार्यवाही से ‘हटा’ दिया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
चेन्नई: तमिलनाडु विधानसभा के अध्यक्ष एम. अप्पावु ने सोमवार को कहा कि पारंपरिक अभिभाषण के दौरान राज्यपाल आर एन रवि द्वारा की गयी ‘व्यक्तिगत’ टिप्पणियों को सदन की कार्यवाही से ‘हटा’ दिया गया है।
इसके साथ ही राज्य में राज भवन और सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के बीच टकराव बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें: तमिलनाडु: राज्यपाल ने चंद मिनटों में अभिभाषण समाप्त किया
यह भी पढ़ें |
Tamil Nadu: 'नेताजी की सैन्य गतिविधियों से देश को आजादी मिली '
उनका यह बयान तब आया है जब रवि ने सोमवार को विधानसभा में अपना परंपरागत अभिभाषण शुरू करने के कुछ ही मिनटों बाद यह कहते हुए समाप्त कर दिया कि वह अभिभाषण की सामग्री को लेकर सरकार से असहमत हैं।
अप्पावु ने पत्रकारों से कहा, ‘‘उन्होंने (तैयार किए गए अभिभाषण से) जो पढ़ा, वह ठीक है। उसके बाद उन्होंने कुछ व्यक्तिगत टिप्पणियां कीं जिन्हें हटा दिया गया है।’’
यह भी पढ़ें: राज्यपाल आर्लेकर ने कहा- कानून का शासन बिहार सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है
यह भी पढ़ें |
Tamil Nadu: तमिलनाडु विधानसभा का सत्र शुरू, राज्यपाल-सरकार के बीच टकराव निचले स्तर पर पहुंचा
राष्ट्रगान पर भी रवि ने कुछ टिप्पणियां की थीं। इस पर अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रगान राज्यपाल के अभिभाषण वाले दिन आखिर में बजाया जाता है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सदन के नियमों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही राज्यपाल के अभिभाषण के बाद तमिल मंगलाचरण गीत ‘तमिल थाई वज्थू’ के साथ शुरू होती है और कार्यवाही समाप्त होने पर ‘‘अंत में राष्ट्रगान बजाया जाता है।’’