तमिलनाडु: तूत्तुक्कुडि जिले में राहत कार्य जारी, एनडीआरएफ मौके पर पहुंची
तमिलनाडु में बारिश से प्रभावित तटीय जिले तूत्तुक्कुडि में राहत कार्य जारी है और इस दौरान पुलिस के साथ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम ने शनिवार को एसआईपीसीओटी औद्योगिक क्षेत्र में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
तूत्तुक्कुडि: तमिलनाडु में बारिश से प्रभावित तटीय जिले तूत्तुक्कुडि में राहत कार्य जारी है और इस दौरान पुलिस के साथ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम ने शनिवार को एसआईपीसीओटी औद्योगिक क्षेत्र में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
एनडीआरएफ की टीम ने एसआईपीसीओटी पुलिस के साथ मिलकर बाढ़ प्रभावित महिलाओं और बच्चों को नौका से सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें भोजन उपलब्ध कराया।
यह भी पढ़ें |
TN Tamil Nadu 12th Result 2021: तमिलनाडु बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, जानिए कैसे करें चेक
तमिलनाडु के मुख्य सचिव शिव दास मीना ने आज जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और बारिश से हुए नुकसान का आकलन किया।
सत्रह और 18 दिसंबर को अत्यधिक बारिश के कारण आई बाढ़ में तूत्तुक्कुडि-पलायमगोट्टई राष्ट्रीय राजमार्ग पर एंटोनियारपुरम के पास एक पुल टूट गया, जबकि तूत्तुक्कुडि-तिरुचेंदूर मार्ग पर एराल और अट्टूर में भी पुल गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं।
यह भी पढ़ें |
Fuel Price: तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन ने ईंधन कीमतों को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा, कही ये बातें
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने कहा कि बाढ़ में अब भी जलमग्न श्रीवैकुंटम, अट्टूर, एराल, अगरम और कयालपट्टिनम क्षेत्रों में भी राहत कार्य जोरों पर है।
बाढ़ से हुए नुकसान का केंद्रीय टीम पहले ही निरीक्षण कर चुकी है।