तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के लेखक का निधन, काफी वक्त से थे बीमार

डीएन ब्यूरो

सब टीवी के मशहूर सीरिलय तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेखक तारक मेहता का आज सुबह निधन हो गया. पद्मश्री से सम्मानित 87 साल के तारक मेहता लंबे समय से बीमार चल रहे थे.

 तारक मेहता
तारक मेहता


मुबंई: सब टीवी के मशहूर सीरिलय ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लेखक तारक मेहता का आज सुबह निधन हो गया। प्रसिद्ध भारतीय लेखक और नाटककार तारक मेहता पिछले लंबे वक्त से बिमार चल रहे थे।।।। उनकी उम्र 87 साल थी। पॉपुलर हास्‍ट टीवी शो 'तारक मेहता का उलटा चश्मा' उनके गुजराती स्तंभ 'दुनियां ने ओंधा चश्‍मा' पर आधारित है।

गुजरात के सीएम विजय रुपानी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्विटर पर लिखा,' तारक मेहता के निधन से दुखी- हास्य-रस के लेखक और स्‍तंभकार। वे हमेशा ही हमारे चेहरे पर मुस्‍कान लेकर आये। उनके परिवार के सदस्‍यों के प्रति मेरी संवेदनाएं।'

यह भी पढ़ें | मैट लेब्लैंक की उम्र के 50वें दशक में रिटायर होने की इच्छा

दरअसल साल 2008 में असित कुमार मोदी ने उनके लेख 'दुनिया ने ओंधा चश्मा' की कहानी पर आधारित 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बनाया। यह शो सब टीवी पर प्रसारित होता है जो घर-घर में काफी लोकप्रिय है। शो में तारक मेहता का किरदार लेखक और और कॉमेडियन शैलेश लोधा निभा रहे हैं।

यह भी पढ़ें | और भारती सिंह अब करेंगी कोरियोग्राफी..

 

तारक मेहता के निधन के सूचना मिलते ही उनके चाहने वाले गमगीन हो गये। बता दें कि तारक मेहता को साल 2015 में पद्मश्री से भी नवाजा जा चुका है। सब टीवी पर आने वाला तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो काफी मशहूर है। इसने पिछले ही साल 2 हजार एपिसोड पूरे कर लिए हैं। ये देश का सबसे लंबा चलने वाला कॉमेडी शो भी बन चुका है।










संबंधित समाचार