Tata group: गुजरात में सेमीकंडक्टर निर्माण के लिए प्लांट लगाएगी टाटा कंपनी: एन. चंद्रशेखरन

डीएन ब्यूरो

टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने बुधवार को कहा कि टाटा समूह गुजरात के धोलेरा में एक सेमीकंडक्टर कारखाने का निर्माण करेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन
टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन


गांधीनगर: टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने बुधवार को कहा कि टाटा समूह गुजरात के धोलेरा में एक सेमीकंडक्टर कारखाने का निर्माण करेगा।

वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन (वीजीजीएस) के यहां आयोजित 10वें संस्करण में चंद्रशेखरन ने कहा कि समूह दो महीने में साणंद में लिथियम आयन बैटरी बनाने के लिए 20 गीगावॉट की गीगाफैक्टरी शुरू करने वाला है।

यह भी पढ़ें | टाटा समूह गुजरात में ‘सेमीकंडक्टर फैब’ का करेगा निर्माण

उन्होंने कहा कि टाटा समूह ने एक संकल्प किया जो पूरा होने वाला है। साथ ही धोलेरा में ‘‘ विशाल सेमीकंडक्टर फैब ’’ की घोषणा करते हैं।

डाइनामाइट संवाददाता के अनुसार चंद्रशेखरन ने कहा, ‘‘ ‘सेमीकंडक्टर फैब’ के लिए बातचीत पूरी होने वाली है और 2024 में इसे शुरू करेंगे।’’

यह भी पढ़ें | फॉक्सकॉन के चेयरमैन ने भारत में सेमीकंडक्टर के भविष्य को लेकर कही ये बड़ी बात










संबंधित समाचार