TATA Motors के शेयर ने पकड़ी रफ्तार, जानिए कितने प्रतिशत की हुई बढ़त

डीएन ब्यूरो

मार्च तिमाही में वैश्विक थोक बिक्री में आठ प्रतिशत वृद्धि दर्ज करने वाली घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स के शेयर में सोमवार को पांच प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई।

TATA Motors के शेयर ने पकड़ी रफ्तार
TATA Motors के शेयर ने पकड़ी रफ्तार


नई दिल्ली: मार्च तिमाही में वैश्विक थोक बिक्री में आठ प्रतिशत वृद्धि दर्ज करने वाली घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स के शेयर में सोमवार को पांच प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई।

कंपनी का शेयर बीएसई पर 5.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 461.05 रुपये पर बंद हुआ। दिन के दौरान शेयर 8.12 प्रतिशत चढ़कर 473.10 रुपये तक पहुंच गया था।

यह भी पढ़ें | शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, सेंसेक्स चढ़ा

वहीं एनएसई पर कंपनी का शेयर 5.31 प्रतिशत उछलकर 460.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

इसके साथ टाटा मोटर्स बीएसई के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी शेयरों में सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाली कंपनी रही।

यह भी पढ़ें | शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स में मामूली बढ़त, देखिये कारोबार की ये ताजा रिपोर्ट

इसके साथ ही कंपनी का बाजार मूल्यांकन 7,807.53 करोड़ रुपये बढ़कर 1,53,130.58 करोड़ रुपये हो गया।

टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को कहा था कि वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में जेएलआर सहित समूह वैश्विक थोक बिक्री सालाना आधार पर आठ प्रतिशत बढ़कर 3,61,361 इकाई हो गई।










संबंधित समाचार