टाटा स्टील ने बनाया ये बड़ा रिकोर्ड, पढ़ें उत्पाद से जुड़ी ये खबर
टाटा स्टील ने पिछले वित्त वर्ष में एक चुनौतीपूर्ण माहौल के बावजूद रिकॉर्ड परिचालन प्रदर्शन किया। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक टी वी नरेंद्रन ने यह बात कही। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: टाटा स्टील ने पिछले वित्त वर्ष में एक चुनौतीपूर्ण माहौल के बावजूद रिकॉर्ड परिचालन प्रदर्शन किया। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक टी वी नरेंद्रन ने यह बात कही।
कंपनी ने 2021-22 के 190.6 लाख टन के मुकाबले 2022-23 में 198.7 लाख टन इस्पात का उत्पादन किया।
यह भी पढ़ें |
टाटा स्टील के सीईओ ने बताया अगले दो साल का फ्यूचर प्लान, जानिये क्या कहा
इस दौरान टाटा स्टील की बिक्री सालाना आधार पर बढ़कर 188.7 लाख टन हो गई, जो इससे पिछले साल में 182.7 लाख टन थी।
नरेंद्रन ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, ‘‘टाटा स्टील ने चुनौतीपूर्ण माहौल के बावजूद वित्त वर्ष 2022-23 में रिकॉर्ड परिचालन प्रदर्शन किया।’’
यह भी पढ़ें |
टाटा स्टील के CEO टी वी नरेंद्रन का बड़ा बयान, कहा- कंपनी करेगी संसाधनों का विस्तार, इस दशक में नहीं करेंगे और अधिग्रहण
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे मजबूत विपणन नेटवर्क और तेजतर्रार कारोबारी मॉडल ने हमें सभी खंड में बढ़त दर्ज करने में सक्षम बनाया।
बीते वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान टाटा स्टील का उत्पादन बढ़कर 51.5 लाख टन हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 49 लाख टन था।