टैक्सी चालक की गोली मार कर हत्या
जिले में लखनऊ से टैक्सी लेकर आ रहे टैक्सी ड्राइवर की अज्ञात बदमाशों ने सोमवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी है।

शाहजहांपुर: जिले में लखनऊ से टैक्सी लेकर आ रहे टैक्सी ड्राइवर की अज्ञात बदमाशों ने सोमवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी है।
यह भी पढ़ें: Crime News- बदायूं में महिला ने अपने दो बच्चों के साथ जहर खाकर दी जान
पुलिस अधीक्षक (नगर) दिनेश त्रिपाठी ने सोमवार को बताया कि थाना रामचंद्र मिशन के अंतर्गत चंदेरा गांव के पास आज सुबह एक टैक्सी संदिग्ध रूप से खड़ी देखी गई, पुलिस मौके पर पहुंची तो उसके अंदर एक युवक की लाश बरामद हुई जिसकी गर्दन में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
यह भी पढ़ें |
मुजफ्फरनगर में सुनार को लूटा, गोली मारी
उन्होंने बताया कि मृतक विपिन शुक्ला (40) हरदोई जनपद के पाली थाने का रहने वाला है और यह लखनऊ में ओला कंपनी में अपनी गाड़ी चलाता है।
यह भी पढ़ें: Crime In UP- सगी बहनों का यौन उत्पीड़न
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: पत्नी, बेटी की गोली मारकर हत्या
पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। (भाषा)