टीसीएस ने भर्ती घोटाले को लेकर 16 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला
देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने रविवार को कहा कि कंपनी ने 'भर्ती घोटाले' के मद्देनजर 16 कर्मचारियों को नौकरी से निकालते हुए छह आपूर्तिकर्ताओं के साथ कारोबार प्रतिबंधित कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने रविवार को कहा कि कंपनी ने 'भर्ती घोटाले' के मद्देनजर 16 कर्मचारियों को नौकरी से निकालते हुए छह आपूर्तिकर्ताओं के साथ कारोबार प्रतिबंधित कर दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कंपनी ने देर शाम एक बयान में कहा, ''हमारी जांच में 19 कर्मचारियों को शामिल पाया गया जिसमें 16 कर्मचारियों को आचार संहिता के उल्लंघन के लिए नौकरी से निकाल दिया गया है और तीन कर्मचारियों को संसाधन प्रबंधन की जिम्मेदारी से अलग कर दिया गया है।''
यह भी पढ़ें |
लखनऊ टीसीएस के दो हजार कर्मचारियों की नौकरी खतरे में
इसमें बताया गया कि छह आपूर्तिकर्ताओं (वेंडर), उनके मालिकों और सहयोगियों को टीसीएस के साथ कोई भी कारोबार करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
देश के सबसे बड़े सॉफ्टवेयर निर्यातक टीसीएस में गत जून के अंत में 'भर्ती घोटाले' की रिपोर्ट सामने आई थी। इसमें कुछ कार्यों के लिए जिम्मेदार आपूर्तिकर्ताओं पर टीसीएस के कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर कदाचार में शामिल होने का आरोप लगाया गया था।
यह भी पढ़ें |
Generative AI डील को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, पढ़ें पूरी डिटेल