गुरु-शिष्य का रिश्ता कलंकित, स्कूल का प्रधानाचार्य छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार और निलंबित
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में एक सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य को कथित छेड़खानी के मामले में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में एक सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य को कथित छेड़खानी के मामले में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
सरकारी कर्मचारी को छेड़छाड़ के आरोप लगने के बाद निलंबित कर दिया गया है और जांच के आदेश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर में लश्कर आतंकी गिरफ्तार, यूपी से जुड़े हैं तार
पुलिस के मुताबिक, श्रीनगर शहर के ज़दीबल इलाके के निवासी शब्बीर अहमद मीर को पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद हिरासत में ले लिया है। वह गुंड हस्सी भट के सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार श्रीनगर पुलिस ने ट्विटर पर बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354डी (पीछा करना), 294 (अश्लील कृत्य या अभद्र भाषा का इस्तेमाल) और 506 (धमकी देना) के तहत शलटेंग थाने में मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें |
जम्मू कश्मीर के बारामूला में अब तक सात करोड़ के मादक पदार्थ बरमाद, जानिये कितने तस्कर हुए गिरफ्तार
इस बीच, स्कूल शिक्षा विभाग ने मीर को निलंबित कर, उसके खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।
स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आलोक कुमार ने एक आदेश में निदेशक, स्कूल शिक्षा को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।