IND vs ENG: टीम इंडिया का ऐलान, इंग्लैंड को टक्कर देंगे ये खिलाड़ी

डीएन संवाददाता

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से खेला जाएगा। इससे पहले BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

टीम इंडिया का ऐलान (फाइल फोटो)
टीम इंडिया का ऐलान (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। बता दें, पांच मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले को इंग्लिश टीम ने जीता था, वहीं दूसरे मुकाबले को भारत ने अपने नाम किया था। 

टीम इंडिया का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, आकाश दीप।

यह भी पढ़ेंः टीम इंडिया को बड़ा झटका, विराट कोहली ने उठाया ये कदम 

यह भी पढ़ें | IND vs ENG: टीम इंडिया को बड़ा झटका, टीम से बाहर हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा BCCI मेडिकल टीम से फिटनेस की मंजूरी के बाद ही मैच खेल पाएंगे। बता दें कि चोटिल होने के चलते राहुल और जडेजा दूसरा टेस्ट भी नहीं खेल पाए थे। 

यह भी पढ़ेंः दूसरे मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पटका, इतने रनों से जीता विशाखापट्टनम टेस्ट

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट- 25 जनवरी से 29 जनवरी (हैदराबाद) 28 रन से इंग्लैंड जीता

यह भी पढ़ें | Virat Kohli: टीम इंडिया को बड़ा झटका, विराट कोहली ने उठाया ये कदम

दूसरा टेस्ट- 2 फरवरी से 6 फरवरी (विशाखापट्टनम) 106 रन से भारत जीता

तीसरा टेस्ट- 15 फरवरी से 19 फरवरी (राजकोट)

चौथा टेस्ट- 23 फरवरी से 27 फरवरी (रांची)

पांचवां टेस्ट- 7 मार्च से 11 मार्च (धर्मशाला)










संबंधित समाचार