महिला क्रिकेटरों संग बोर्ड के दोहरे व्यवहार से नाराज कोहली, समानता के लिये लिखा खत
हाल में ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खिलाडियों के नये कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया है। इस कॉन्ट्रैक्ट में महिला खिलाड़ियों और पुरुषों में एक बात को लेकर अंतर किया गया है, जिससे विराट कोहली खासे नाराज हैं। पूरी खबर..
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने बुधवार को खिलाडियों के नये कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा कर दी है। इस कॉन्ट्रैक्ट में टीम इंडिया के स्टार कोहली समेत 5 खिलाड़ियों को 7 करोड़ रुपये सालाना दिए जाएंगे। लेकिन कोहली इस कॉन्ट्रैक्ट के बाद खुश नज़र नहीं आ रहे है। कोहली अपने कॉन्ट्रैक्ट से नहीं, बल्कि महिला खिलाड़ियों के साथ बोर्ड द्वारा किये गये कॉन्ट्रैक्ट से परेशान है।
यह भी पढ़ें |
अफगानिस्तान टेस्ट से दूरी बनाने पर कोहली के समर्थन में आए BCCI सचिव, कही ये बड़ी बात
बता दें कि बोर्ड ने नए कॉन्ट्रैक्ट में महिला क्रिकेटरों को ए, बी और सी ग्रेड में बांटा है। इस कॉन्ट्रैक्ट में ए ग्रेड के खिलाड़ियों को सिर्फ 50 लाख रुपये सालाना बी और सी ग्रेड की खिलाड़ियों को 30 और 10 लाख रुपये सालाना मिलेंगे। कॉन्ट्रैक्ट में इतने बड़े अंतर की वजह से कोहली बोर्ड से खासे नाराज आ रहे है। उन्होंने बोर्ड को पत्र लिख कर महिला खिलाड़ियों को भी एक सामान वेतन की मांग की है।
यह भी पढ़ें |
बेंगलुरू टेस्ट: भारत ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला