WTC फाइनल की रेस से बाहर हुई Team India, इन दो टीमों के बीच होगी खिताबी भिड़ंत
सिडनी में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से अपने नाम की। इसके साथ ही टीम इंडिया WTC फाइनल की रेस से बाहर हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली: सिडनी में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से अपने नाम कर ली। भारतीय टीम ने मेजबान टीम को 162 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस हार के साथ भारत न केवल सीरीज गंवा बैठा, बल्कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के फाइनल की दौड़ से भी बाहर हो गया।
WTC फाइनल की रेस से भारत बाहर
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, टीम इंडिया को फाइनल में जगह बनाने के लिए यह सीरीज कम से कम बराबरी पर खत्म करनी थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में यह पहली बार होगा जब भारत फाइनल में जगह नहीं बना सका। इससे पहले भारत ने दोनों संस्करणों में फाइनल तक का सफर तय किया था।
यह भी पढ़ें |
Bangladesh को हराने के बाद भारत का WTC फाइनल का सफर कितनी दूर? जानें
भारत का WTC 2023-25 में प्रदर्शन
टीम इंडिया ने WTC 2023-25 अभियान की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-मैचों की सीरीज में 1-0 की जीत के साथ की थी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही। इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए क्रमशः 4-1 और 2-0 से जीत दर्ज की। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 की हार और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार ने भारत के WTC अभियान को खत्म कर दिया।
फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका
यह भी पढ़ें |
क्रिकेट नहीं.. 2019 में राजनीति के मैदान में उतरेंगे धोनी, भाजपा से लड़ेंगे चुनाव!
अब WTC 2023-25 का खिताबी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच जून में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका ने पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी, जबकि मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने भी फाइनल में क्वालीफाई कर लिया है।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: