Sikandar Teaser Release: सलमान खान की 'सिकंदर' का टीजर हुआ रिलीज, जानिये फिल्म की ये खास बातें

डीएन ब्यूरो

एक्टर सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का टीजर आज रिलीज हो चुका है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फिल्म 'सिकंदर' का टीजर रिलीज
फिल्म 'सिकंदर' का टीजर रिलीज


मुंबई: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की आगामी फिल्म 'सिकंदर' का टीजर आज यानी गुरुवार 27 फरवरी को रिलीज हो गया है। वहीं, यह फिल्म ईद पर सिनेमाघरों में एंट्री लेगी।

बता दें कि फिल्म रिलीज से पहले ही फैंस के दिलों में राज कर रही है। फैंस इस फिल्म को देखने के लिए काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक, एक्टर सलमान खान ने सिकंदर फिल्म का टीजर सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिससे लाखों फैंस ने लाइक किया। एक्टर इस पोस्ट के कैप्शन में लिखते हैं, जो दिलों पर करते हैं राज वो आज कहलाते हैं।

यह भी पढ़ें | Sikandar Movie Poster: फिल्म 'सिकंदर' का नया पोस्टर जारी, जानिये रिलीज डेट

सिकंदर! टीजर की शुरूआत सलमान खान के आवाज से होती है, जिसमें वह शानदार तरीके से अपने जलवे में एंट्री करते हुए कहते हैं कि 'दादी ने नाम सिकंदर रखा था। दादा ने संजय और प्रजा ने राजा साहब'। 

टीजर में एक्टर एक्शन मोड में नज़र आए हैं, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। पूरे टीजर में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की झलक दो बार नज़र आई, जिसमें वह सलमान खान से बोलती है कि 'तुम्हारे दुश्मनों में तुम कितने पॉपुलर हो'। टीजर में एक्ट्रेस का लुक अब तक के सभी फिल्मों में से जरा हटकर नज़र आया। 

इस फिल्म के निर्देशक साजिद नाडियाडवाला है, जो सलमान खान के साथ कई बार काम कर चुके हैं। इन दो हिट जोड़ी ने जुड़वा, मुझसे शादी करोगी जैसी फिल्में की है। सलमान खान फिल्म टाइगर 3 के बाद सिकंदर से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें | Sikandar Teaser: Salman Khan की 'सिकंदर' का टीजर रिलीज, एक्शन का धमाकेदार डोज

वहीं एक्ट्रेस इस फिल्म से पहले पुष्पा 2, एनिमल और छावा जैसे फिल्मों में नज़र आ चुकी है। सलमान खान के फैंस के बीच फिल्म का इतना क्रेज है कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की इंटरनेशनली एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।










संबंधित समाचार