Tejaswin Shankar: तेजस्विन शंकर ने सत्र की शुरूआती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता

डीएन ब्यूरो

भारत के ऊंची कूद के राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी एथलीट तेजस्विन शंकर ने बेल्जियम के हेस्ट-ऑप-डेन-बर्ग में ‘इंटरनेशनल हाई जम्प गाला एल्मोस 2024 एथलेटिक्स’ प्रतियोगिता में 2.23 मीटर की कूद लगाकर स्वर्ण पदक जीता। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

तेजस्विन शंकर
तेजस्विन शंकर


नयी दिल्ली:  भारत के ऊंची कूद के राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी एथलीट तेजस्विन शंकर ने बेल्जियम के हेस्ट-ऑप-डेन-बर्ग में ‘इंटरनेशनल हाई जम्प गाला एल्मोस 2024 एथलेटिक्स’ प्रतियोगिता में 2.23 मीटर की कूद लगाकर स्वर्ण पदक जीता।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पिछले साल अक्टूबर के बाद पहली प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे 25 वर्षीय शंकर शनिवार को विश्व एथलेटिक्स इंडोर टूर चैलेंजर टूर्नामेंट में यूनान के एंटोनियोस मर्लोस (2.20 मीटर) से आगे रहे।

शंकर के नाम पुरुषों की ऊंची कूद और डेकाथलॉन दोनों का राष्ट्रीय रिकॉर्ड है। लेकिन वह अपने 2.29 मीटर के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से बेहतर नहीं कर पाये।

यह भी पढ़ें | Paralympics: अवनि लेखरा ने साधा गोल्ड पर निशाना, मोना ने जीता ब्रॉन्ज

शंकर डेकाथलॉन पर भी ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने पिछले साल एशियाई चैम्पियनशिप में इस स्पर्धा का कांस्य पदक और एशियाई खेलों में रजत पदक जीता था।

उनकी निगाहें पेरिस ओलंपिक में जगह बनाने पर लगी हैं लेकिन इसके लिए उन्हें 2.33 मीटर के क्वालीफाइंग मानक को हासिल करना होगा।

प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे अन्य भारतीयों में जेसे संदेश 2.09 मीटर की कूद से संयुक्त 10वें स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ें | सिंधू ने विश्‍व बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपना पांचवा पदक जीत कर की शानदार वापसी

शंकर अब 20 फरवरी को चेक गणराज्य में होने वाली एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे।

 










संबंधित समाचार