Telangana: तेलंगाना में बस-ट्रक के बीच भिड़ंत से बड़ा हादसा, 6 लोग जिंदा जले

डीएन ब्यूरो

आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले में एक बस और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई है। इस सड़क हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बस-ट्रक के बीच भिड़ंत से बड़ा हादसा
बस-ट्रक के बीच भिड़ंत से बड़ा हादसा


तेलंगाना: आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले में एक बस और ट्रक कीस आपस में भीड़ंत एक बड़ी दुर्घटना हो गई है। इस सड़क हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बापटला जिले के चिन्नागंजम से तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद जा रही एक बस और लॉरी में इतनी जोरदार टक्कर हुई बस और लॉरी दोनों में आग लग गई। हादसे में छह लोग जिंदा जल गये। वहीं सड़क हादसे में 32 लोग घायल भी हुए हैं। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज में फिर दिखा रफ्तार का कहर, मौत के आगोश में मासूम

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि बापटला जिले के चिन्नागंजम से हैदराबाद जा रही एक बस चिलकलुरिपेट के वरिपालेम डोनका में एक टिपर लॉरी से टकरा गई और बस और लॉरी दोनों में आग लग गई। जिससे छह लोगों की मौत हो गई। चिलकलुरिपेटा ग्रामीण पुलिस ने बताया कि घायलों को बेहतर इलाज के लिए गुंटूर ले जाया गया।

टक्कर के बाद मचा चीख पुकार

यह भी पढ़ें | अयोध्या: डंपर से भिड़ंत के बाद आग का गोला बनी कार, दो की मौत

इस हादसे में बस और लॉरी की टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों के परखच्चे उड़ गये। हादसे के बाद बस और लॉरी दोनों में आग लग गई। दोनों जलकर खाक हो गये। वहीं टक्कर के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। 

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया. लेकिन इतनी देर में दोनों गाड़ियां जलकर खाक हो गई थीं।










संबंधित समाचार