Road Accident in UP: गोंडा-अयोध्या राजमार्ग पर पलटा टेंपो, नेपाल के 2 श्रद्धालुओं की मौत, 9 लोग घायल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में गोंडा-अयोध्या राजमार्ग पर टेंपो पलट जाने से पड़ोसी राष्ट्र नेपाल निवासी दो नागरिकों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य जख्मी हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में गोंडा-अयोध्या राजमार्ग पर टेंपो पलट जाने से पड़ोसी राष्ट्र नेपाल निवासी दो नागरिकों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य जख्मी हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि नेपाल के कपिलवस्तु से तीर्थाटन के लिए यात्रियों का एक जत्था अयोध्या आया हुआ था। हादसा मंगलवार देर रात तब हुआ जब ये श्रद्धालु अयोध्या में दर्शन कर टेंपो से गोंडा लौट रहे थे। उन्हें गोंडा से नेपाल लौटना था।

यह भी पढ़ें | यूपी में बड़ा सड़क हादसा, श्रावस्ती में खाई में गिरी तेज रफ्तार कार, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

एक ट्रक से आगे निकलने के प्रयास में टेंपो पलट गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए 11 लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां 55 वर्षीय बासुदेव गोदिया और 50 वर्षीय रामराज कुर्मी को मृत घोषित कर दिया गया।

नौ अन्य की हालत स्थिर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हादसे की जानकारी मिलते ही तरबगंज के उपजिलाधकारी भारत भार्गव व पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय तलवार ने मौका मुआयना किया तथा घायलों की हर संभव मदद करने का निर्देश दिया।










संबंधित समाचार