International: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट पर लगी अस्थाई रोक, जानें क्या है वजह
ट्विटर ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है। जानिए क्या है इसके पीछे की वजह पढ़ें पूरी खबर..
वॉशिंगटनः ट्विटर ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर खातों पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है। ट्रंप के खातों से कोरोना महामारी को लेकर किए जा रहे भ्रामक जानकारी देने वाले ट्वीट को इस रोक के पीछे की वजह बताया गया है।
यह भी पढ़ें: चीनी ऐप टिकटॉक के लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की कुछ ऐसी मांग..
यह भी पढ़ें |
अमेरिका ने कहा आत्मरक्षा के लिए हर तरह से की जाएगी कार्रवाई
ट्विटर के एक प्रवक्ता ने बताया कि ट्रंप कोरोना वायरस के बारे में अपने ट्वीट के जरिये गलत सूचना फैला रहे थे जो कि महामारी को लेकर कंपनी की ओर से अपनाए गए मानकों के अनुरूप नहीं थे और दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले थे। उनका कहना है कि यह वीडियो कोविड-19 के बारे में गलत सूचना को लेकर ट्विटर नियमों का उल्लंघन है। खाताधारक को फिर से ट्वीट करने से पहले इस ट्वीट को हटाना होगा।
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ने पिता के दोबारा जीतने पर जताया भरोसा, कही ये बात..
यह भी पढ़ें |
अमेरिकी विशेष बलों की कार्रवाई के दौरान बगदादी ढेर
इससे पहले फेसबुक ने कोविड-19 के बारे में गलत जानकारी और वीडियो को ट्रंप के पेज से हटा दिया था। इस वीडियो में फॉक्स न्यूज को दिए गए साक्षात्कार के अंश है। जिसमें कहा गया है कि कोविड-19 के लिए बच्चे लगभग इम्यून हैं।