नोएडा में आंबेडकर जयंती पर रैली में पथराव से तनाव, तीन लोग हिरासत में, जानिये पूरा विवाद
गौतम बुद्ध नगर जिले के जारचा क्षेत्र में शुक्रवार को बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर रैली निकाले जाने के दौरान कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नोएडा: गौतम बुद्ध नगर जिले के जारचा क्षेत्र में शुक्रवार को बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर रैली निकाले जाने के दौरान कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने डाइनामाइट न्यूज को बताया, ‘‘थाना जारचा क्षेत्र के सिद्धिपुर गांव में आंबेडकर जयंती के अवसर पर एक रैली आयोजित की गई। रैली अपने गंतव्य तक जा रही थी, तभी कुछ लोगों ने रैली में शामिल लोगों पर पथराव किया।’’
यह भी पढ़ें |
UP: दलित महिला के साथ सामूहिक बलात्कार और दरिंदगी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, परिजनों ने की फांसी की मांग
सिंह ने कहा कि पथराव के चलते रैली में शामिल लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने रैली में शामिल लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया।
अपर उपायुक्त ने बताया कि मामले में शिकायत दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि गांव में शांति कायम करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें |
उत्तर प्रदेश: धार्मिक भावनाएं भड़काने वालों पर कार्रवाई की तैयारी में नोएडा पुलिस