Maharajganj: सड़क और नाली निर्माण को लेकर तनाव, ग्रामीणों ने ठेकेदार पर लगाए गंभीर आरोप
कोठीभार थानाक्षेत्र के बीजापार के कर्बला टोला में सड़क और नाली निर्माण में अनियमितता और दुर्गा पूजा मेला मैदान पर पिलर गाड़े जाने को लेकर दो वर्गों में तनाव की खबर आई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
महराजगंजः कोठीभार थानाक्षेत्र के बीजापार के कर्बला टोला में मंगलवार को सड़क और नाली निर्माण में अनियमितता और दुर्गा पूजा मेला मैदान पर पिलर गाड़े जाने को लेकर दो वर्गों में तनाव हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची प्रशासन ने कार्य को रोकवा दिया है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: दिन दहाड़े बाइक की डिग्गी से उचक्कों ने उड़ाए 49 हज़ार रुपए, CCTV में कैद हुई घटना
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार कर्बला टोले पर एक ठेकेदार द्वारा नगरपालिका की तरफ से नाली और इंटरलॉकिंग निर्माण कराया जा रहा था। ग्रामीणों का कहना था कि ठेकेदार द्वारा सड़क को चौड़ा करने की नीयत से दीवाल से सटे पिलर को उखाड़ कर चार फुट आगे दुर्गा पूजा मेला मैदान में गाड़ दिया गया है।जिसको लेकर स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: नशे में धुत वर्दीधारी होमगार्ड सड़क पर बैठ कर रहा औरत की मांग
ग्रामीणों का कहना था कि 10 वर्ष पूर्व निवर्तमान तहसीलदार और एसडीएम की उपस्थिति में पैमाइश कराने के बाद उक्त सड़क और नाली निर्माण हुआ था, और इस बार मानकों की अनदेखी कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। सूचना पर एसडीएम रामसजीवन मौर्य, सीओ डी. के. उपाध्याय और ईओ फोर्स के साथ पहुंचे थे। अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से कार्य को रोकवा दिया। एसडीएम ने कहा कि परपंरागत भूमि पर बिना किसी सक्षम अधिकारी के आदेश के निर्माण कार्य नहीं होगा।