Double Murder in UP: यूपी में डबल मर्डर से सनसनी, युवक ने दादी और बुआ की कर डाली हत्या

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में डबल मर्डर से क्षेत्र में हडकंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

डबल मर्डर से दहशत
डबल मर्डर से दहशत


मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक खौफनाक मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी दादी और बुआ की हत्या कर दी। इस वारदात को शुक्रवार सुबह करीब छह बजे अंजाम दिया गया। घटना रेलवे हरथला कॉलोनी की है, जहां 32 वर्षीय साहिल शर्मा ने 90 वर्षीय दादी और 55 वर्षीय बुआ की हथौड़े से हत्या कर दी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह घटना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की है। साहिल की अपनी बुआ के साथ पैसों को लेकर गंभीर विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि साहिल एक ऑटो रिक्शा खरीदने के लिए पैसे की मांग कर रहा था, लेकिन उसकी दादी और बुआ ने पैसे देने से मना कर दिया। पैसे देने से मना करने पर गुस्साये साहिल ने हथौड़े से कई बार वार कर दोनों का जीवन समाप्त कर दिया।

पुलिस के सूचना मिलते ही कार्यवाही शुरु हुआ

यह भी पढ़ें | UP के लालगंज में भीषण सड़क हादसे का कहर, गांव में पसरा मातम

इस घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइंस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटनास्थल पर एसएसपी सतपाल अंतील और एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह भी पहुंचे और जल्द से जल्द इस मामले की जांच शुरू की पुलिस ने फील्ड यूनिट की मदद से घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए और मामले की तहकीकात आरंभ की। जांच में शामिल टीम ने आरोपी साहिल को गिरफ्तार किया और हत्या में इस्तेमाल किए गए हथौड़े को भी बरामद किया। 

इस घटना से स्थानीय लोगों में भय और दहशत का माहौल बन गया है।

यह भी पढ़ें | Murder in Prayagraj: प्रयागराज में एयरफोर्स के इंजीनियर की हत्या की पूरी कहानी, सीसीटीवी आया सामने

कोविड में माता-पिता की मौत

बताया जा रहा है कि साहिल के माता-पिता की मौत कोविड महामारी के दौरान हो गई थी, जिसके बाद से वह अपनी दादी और बुआ के साथ अकेले रह रहा था। 










संबंधित समाचार