निचलौल में चोरों का आतंक, एक ही दुकान से दो बार चोरी से व्यापारियों में आक्रोश

डीएन संवाददाता

यूपी के महराजगंज स्थित निचलौल में चोरों के आतंक से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

एक ही दुकान से दो बार चोरी
एक ही दुकान से दो बार चोरी


निचलौल (महराजगंज): निचलौल में चोरों के आतंक से व्यापारियों में भयंकर आक्रोश व्याप्त है। चोरी की घटना ठंड और कोहरे का फायदा उठाकर चोर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देकर निचलौल पुलिस को खूब छका रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक जहां पर चोरों ने 48 घंटे में दूसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया है तो वही इस घटना से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। अब पुलिस इस घटना में पूरी तरह से जांच पड़ताल में जुट गई है।

यह भी पढ़ें | परतावल में सोने चांदी की दुकान में नकब काटकर चोरी, हक्का-बक्का रह गया दुकानदार

यह मामला निचलौल कस्बे के कोर्ट मोहल्ला कता है। यहां राहुल गुप्ता के किराने की दुकान से बीती रात अज्ञात चोर दीवार काटकर 45 हजार रुपए कैश और 25 हजार का सामान लेकर रफूचक्कर हो गए। जब सुबह दुकानदार को पता चला तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंच जांच में जुट गई। दुकानदार ने दुकान के पीछे जहां से दीवार काटी गई थी वहां पर फिर से मरम्मत कर प्लास्टर करवा दिया था, लेकिन दुकानदार को क्या मालूम था कि चोर इसी दुकान को टारगेट किए हुए हैं।

बीती रात एक बार फिर चोरों ने इसी दुकान के पीछे की दीवार की नकब काटकर फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया और दो गत्ते में रखे काजू समेत सामान लेकर रफूचक्कर हो गए।

यह भी पढ़ें | महराजगंज पहुंचे दिल्ली एम्स के डॉक्टर, किया ये काम

एक ही दुकान में लगातार दो दिन चोरी होने की घटना से आहत व्यापारियों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। वहीं पुलिस के लिए भी चोरों ने एक खुला चैलेंज किया है।

इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि दो दिनों में एक ही दुकान से दो बार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। जिसमे प्रथम दृष्टया लग रहा है कि एक ही बैकगेट द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के अनावरण के लिए एसओजी टीम तथा स्वाट टीम लगा दी गई है। जल्द ही चोरी का खुलासा कर लिया जाएगा।










संबंधित समाचार