Terrorist Attack: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमला, 4 पुलिसकर्मियों की मौत, 4 घायल
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक आतंकवादी हमले में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि चार पुलिसकर्म घायल हो गये। यह हमला घातक हथियारों से किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
![पुलिस स्टेशन पर किया आतंकवादियों ने हमला](https://static.dynamitenews.com/images/2022/12/18/terrorist-attack-terrorist-attack-in-khyber-pakhtunkhwa-pakistan-4-policemen-killed-4-injured/639eeefa89c4d.jpg)
पेशावर: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक आतंकवादी हमले की खबर है। इस हमले में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। आतंकवादियों के पास हथगोले और रॉकेट लांचर समेत कई तरह के घातक हथियार थे। संदिग्ध आतंकवादी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस द्वारा आतंकियों की धरपकड़ के लिये तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक कुछ आतंकियों ने रविवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक पुलिस थाने पर हमला बोला। इस हमले कम से कम 4 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि दक्षिण वजीरिस्तान कबाइली जिले की सीमा से सटे लकी मरवत के बरगई पुलिस स्टेशन पर आतंकवादियों ने हमला किया।
यह भी पढ़ें |
Pakistan: आतंकी हमलों से दहला पाकिस्तान, बलूचिस्तान में 15 की मौत , मची चीख-पुकार
मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक हमले के बाद पुलिस की भारी टुकड़ी ने संदिग्ध आतंकवादियों को पकड़ने के लिए इलाके में तलाशी अभियान चलाया।
यह भी पढ़ें |
पाकिस्तान में फिर बवाल, सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों पर हमला, अधिकारी की मौत, जानिये पूरा अपडेट
रिपोर्टों के अनुसार खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री महमूद खान ने हमले को कायरतापूर्ण कृत्य बताया और प्रांतीय पुलिस प्रमुख से तत्काल रिपोर्ट मांगी है। वहीं राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने शोक जताते हुए परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवाद के अवशेषों के पूर्ण उन्मूलन तक हमारे प्रयास जारी रहेंगे।