Jammu & Kashmir: सेना और पुलिस के विशेष अभियान जारी, जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के ठिकाने का भंडाफोड़

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती पुंछ जिले में सुरक्षा बलों ने सोमवार को एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

सुरक्षाबलों ने किया आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ (फाइल फोटो)
सुरक्षाबलों ने किया आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ (फाइल फोटो)


जम्मू: जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती पुंछ जिले में सुरक्षा बलों ने सोमवार को एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया।

पुंछ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित बसकोत्रा ​​ने कहा कि खुफिया सूचना पर सेना और पुलिस के विशेष अभियान समूह ने सुरनकोट में डेरा की गली के पास पीर टोपा जंगल में तलाश अभियान शुरू किया तथा एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया।

यह भी पढ़ें | पुंछ आतंकवादी हमले में बड़ा खुलासा, आंतकवादियों को पनाह व मदद देने वाला व्यक्ति हिरासत में, पढ़िये ये अपडेट

तलाशी दल ने एके 47 की 100 गोलियां, 24 ड्यूरासेल बैटरी, दो टॉर्च, दर्द निवारक गोलियों के पैकेट, किराने के छोटे पैकेट, छह जोड़ी जूते, तीन बैकपैक, छह जोड़ी कपड़े, दो कमर बेल्ट और बर्तन सहित युद्ध जैसे सामान बरामद किए।

उन्होंने कहा कि इस मामले का संज्ञान लिया गया है और जांच शुरू कर दी गयी है। (यूनिवार्ता)

यह भी पढ़ें | जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों की संख्या को लेकर डीजीपी का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा










संबंधित समाचार