India vs Bangladesh: रिंकू और नीतीश की बदौलत टीम इंडिया ने बनाए ये रिकॉर्ड
रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया ने ग्वालियर के बाद दिल्ली में भी बांग्लादेश को एकतरफा अंदाज में हरा दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने बुधवार, 9 अक्टूबर की रात बांग्लादेश (Bangladesh) को दूसरे टी20 में 86 रनों से हराकर तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। टेस्ट सीरीज के बाद अब टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में भी बांग्लादेश को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने टी20 सीरीज अपने नाम कर ली। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 221 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया ने ये मैच 86 रनों के बड़े अंतर से जीता।
भारतीय कप्तान ने की तारीफ
भारत की इस जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव काफी खुश नजर आए और उन्होंने नीतीश रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) व रिंकू सिंह (Rinku Singh) की दिल खोलकर तारीफ की। पावरप्ले में 41 के स्कोर पर तीन विकेट खोने के बाद टीम इंडिया मुश्किल में थी, तब इन दोनों युवाओं ने रन बनाने का जिम्मा उठाया।
नीतीश और रिंकू के बीच चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई और दोनों ने मिलकर 108 रन बनाए। यह पार्टनरशिप भारत के लिए निर्णायक साबित हुई। नीतीश रेड्डी ने 34 गेंदों पर 4 चौकों और 7 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 74 रन बनाए। वहीं रिंकू सिंह ने 29 गेंदों पर 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 53 रनों की पारी खेली।
यह भी पढ़ें |
India vs Bangladesh: नीतीश-रिंकू की जोड़ी ने मचाई बल्ले से तबाही, भारत 200 पार
दिल्ली के दबंग बने रिंकू-रेड्डी
दिल्ली में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और पावरप्ले में भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह और कप्तान सूर्यकुमार यादव के विकेट खो दिए। ऐसा लगा कि टीम इंडिया अब बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाएगी। इसके बाद नीतीश रेड्डी और रिंकू सिंह ने बांग्लादेशी गेंदबाजों पर धावा बोल दिया।
टीम इंडिया ने बनाए ये रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें |
India vs Bangladesh 2nd Test: कानपुर टेस्ट में लगेगी रिकॉर्डस की झड़ी
टीम इंडिया ने बांग्लादेश पर 86 रनों से जीत दर्ज की। ये बांग्लादेश के खिलाफ उसकी सबसे बड़ी टी20 जीत है। टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और सभी ने कम से कम एक विकेट हासिल किया, जो कि टीम इंडिया ने पहली बार किया है। इस कैलेंडर ईयर में टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 95.23 है जो कि दुनिया में बेस्ट है।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/