फिलीपींस के राष्ट्रपति ने दिया बेतुका बयान, कहा- सैनिक तीन महिलाओं के साथ रेप कर सकते हैं

डीएन संवाददाता

फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतर्ते वैसे तो अक्सर अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहते हैं लेकिन इस बार उन्होंने महिलाओं को लेकर बहुत बड़ा विवादित बयान दिया है।

फिलीपींस के राष्ट्रपति
फिलीपींस के राष्ट्रपति


फिलीपींस: राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतर्ते अकसर विवादों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं और इस बार भी दुतर्ते एक और विवाद में घिर गए हैं। दरअसल डुटार्टे ने बलात्कार को लेकर मजाक करते हुए कहा कि सैनिक एक साथ तीन महिलाओं का रेप कर सकते हैं जिसको लेकर उनकी काफी आलोचना हो रही है। दक्षिणी फिलीपींस में मार्शल लॉ लगाने के तीन दिन बाद डुटार्टे सैनिकों का मनोबल बढ़ाने गए थे उन्होंने सैनिकों को आतंकियों को कुचलने का आदेश दिया और साथ ही कहा कि सैनिकों को रेप करने की इजाज़त है।

 

यह भी पढ़ें | राष्ट्रपति ने कहा कि ‘नमक और सिरका लगाकर खा जाऊंगा आतंकियों का कलेजा’

बता दें कि दक्षिणी फिलीपींस में सैन्य शिविर में सैनिकों को संबोधित करते हुए दुतर्ते ने कहा कि उनको तीन महिलाओं से बलात्कार करने की इजाजत है। डुटार्टे ने सैनिकों से यह भी कहा है कि सैनिकों को किसी के भी घर की तलाशी लेने की इजाज़त है और साथ ही किसी को भी गिरफ्तार करने की अनुमती है।

यह भी पढ़ें | आजम खान एक बार फिर अपने बयान के कारण सुर्खियों में..

 

दुतर्ते ने पहली बार बलात्कार को लेकर विवादित बयान नहीं दिया है, इससे पहले उन्होंने पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव के दौरान 1989 के जेल दंगे को लेकर विवादित बयान दिया था। इस जेल दंगे में कैदियों ने एक ऑस्ट्रेलियाई मिशनरी की हत्या कर दी थी। कैदियों ने उसके साथ बलात्कार भी किया था।










संबंधित समाचार