लखनऊः राजधानी पुलिस की सतर्कता से टली बड़ी वारदात, सम्मानित हुए पुलिसकर्मी

डीएन ब्यूरो

राजधानी लखनऊ की थाना गाजीपुर पुलिस की सतर्कता से लूट की एक बड़ी वारदात होने से बच गई। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को हिरासत में लिया है। जिनके पास से पुलिस को कई अवैध तमंचे,जिंदा कारतूस सहित भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है...

मामले का पर्दाफाश करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित करते अधिकारी
मामले का पर्दाफाश करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित करते अधिकारी


लखनऊः राजधानी लखनऊ की गाजीपुर पुलिस ने 5 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सभी बदमाश एक प्रतिष्ठित व्यवसायी को लूटने की योजना बना रहे थे। जानकारी के मुताबिक गाजीपुर पुलिस को देर रात मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि 5 संदिग्ध बदमाश मौरंग मण्डी के पास लूटपाट की योजना बना रहे हैं। 

सूचना पर कारवाई करते हुए गाजीपुर पुलिस टीम ने मौरंग मण्डी पंहुचकर सभी बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को गिरफ्तार किए गए बदमाशो के कब्जे से कई अवैध तमंचे व जिंदा कारतूस समेत भारी मात्रा में नकदी बरामद किए हैं। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और व्यापारियों ने पुलिस को सम्मानित किया है।

यह भी पढ़ें | यूपी विधानसभा को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

गाजीपुर पुलिस के इस खुलासें पर पुलिस अधीक्षक ट्रांस गोमती हरेंद्र कुमार ने बताया कि थाना गाजीपुर क्षेत्र के निवासी अनिल कुमार जिनकी भूतनाथ स्थित अर्पित कलेक्शन के नाम से रेडीमेड कपड़ो की दुकान है। उन्हें पुलिस की गिरफ्त में आये बदमाशो ने लूटने का प्लान बनाया था। 

आरोपी कर चुका था दुकान पर काम
दरअसल पुलिस की गिरफ्त में आये बदमाशो में से रोशन वर्मा नामक युवक पूर्व में अनिल कुमार की दुकान पर काम करता था। जिसे अनिल कुमार के रुपयो के बारे में पूरी जानकारी थी। रोशन ने ही अपने साथियों शादाब,दीपू, नसीम व शाहरुख के साथ मिलकर अनिल कुमार को लूटने का प्लान बनाया था। 

यह भी पढ़ें | Lucknow: अपनी ही बातों में फंसती जा रही लखनऊ पुलिस, बदलते बयानों पर उठ रहे सवाल

पर्दाफाश करने वाली टीम हुई सम्मानित

यहां राहत वाली बात यह रही कि गाजीपुर पुलिस ने समय रहते ही पांचों बदमाशो को गिरफ्तार कर एक बड़ी घटना होने से बचा लिया। पुलिस के इस गुड वर्क से खुश होकर क्षेत्रीय व्यापारियों ने 5000 का नगद इनाम देकर पूरी पुलिस टीम को सम्मानित किया।










संबंधित समाचार