महराजगंज की सबसे बड़ी खबर: फरेन्दा कोतवाल धर्मेन्द्र सिंह की 24 घंटे के अंदर छुट्टी, कल ज्वाइन किये और एसपी आफिस अटैच, सवालों के घेरे में पुलिसिया कार्यप्रणाली

शिवेन्द्र चतुर्वेदी/राहुल पांडेय

जिले के पुलिस महकमे की सबसे बड़ी खबर इस वक्त डाइनामाइट न्यूज़ पर आ रही है। आचार संहिता लगने के मुहाने पर है और जिले के पुलिस महकमे में 24 घंटे के अंदर बड़े-बड़े खेल हो जा रहे हैं। जिसको लेकर तमाम तरह की चर्चायें आम हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर:

कार्यवाही के जद में आये फरेन्दा कोतवाल धर्मेन्द्र सिंह
कार्यवाही के जद में आये फरेन्दा कोतवाल धर्मेन्द्र सिंह


महराजगंज/फरेन्दा: जिले के पुलिस महकमे की सबसे बड़ी खबर इस वक्त डाइनामाइट न्यूज़ पर आ रही है। आचार संहिता लगने के मुहाने पर है और जिले के पुलिस महकमे में 24 घंटे के अंदर बड़े-बड़े खेल हो जा रहे हैं। जिसको लेकर तमाम तरह की चर्चायें आम हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कल ही फरेन्दा में नये कोतवाल धर्मेन्द्र सिंह ने कार्यभार संभाला था और आज इनकी छुट्टी कर दी गयी। क्यों यह छुट्टी हुई इसको लेकर तरह-तरह की चर्चायें गर्म हैं।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, फरेन्दा, चौक, पनियरा, परसामलिक के थानेदार बदले गये

इससे भी बड़ी हैरानी की बात यह है कि सीओ कोतवाल के तबादले को सच बता रहे हैं तो वहीं एसपी इस पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। आखिर वह कौन सा सच है जिसे छिपाया जा रहा है? इसे डाइनामाइट न्यूज़ के खोजी संवाददाता खोजकर जल्द आपके सामने लायेंगे।

कल के पहले फरेंदा में श्याम सुंदर तिवारी बतौर कोतवाल तैनात रहे। इनके समय में मोटरसाइकिल चोरी की बाढ़ आ गयी थी लेकिन इन पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी और जब जनता आजिज आ गयी तो इनको फरेंदा से हटाया तो गया लेकिन इनाम के रुप में चौक के घने जंगलों की पहरेदारी दे दी गयी। अब जनता सवाल पूछ रही है कि तिवारी के राज में जंगल कितने सुरक्षित रहेंगे?

यह भी पढ़ें | जितेन्द्र यादव हत्याकांड LIVE: विवाद बढ़ा, परिजनों ने नहीं किया अंतिम संस्कार, अफ़सर जुटे डैमेज कंट्रोल में










संबंधित समाचार