कासगंज: न्यायालय के गेट से लापता महिला अधिवक्ता, माइनर में मिला शव

डीएन ब्यूरो

यूपी के कासंगज में एक महिला अधिवक्ता का शव नहर के माइनर में मिला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस


कासगंज: जिला न्यायालय के मुख्य गेट से लापता हुई महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर (Mohini Tomar) का शव दूसरे दिन शाम को गोरहा नहर (Goraha Canal) की रेखपुर माइनर में मिला। मोहिनी का चेहरा क्षत-विक्षत था। इसके बाद पति ने हाथ पर कट का निशान और कड़े के आधार पर शिनाख्त की। सूचना मिलने पर एसपी (SP), एएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक शहर के नदई गेट मोहल्ला माधोपुरी कॉलोनी निवासी मोहनी तोमर पत्नी ब्रजेन्द्र तोमर (Brajendra Tomar) कासगंज न्यायालय में महिला अधिवक्ता थीं। वह 3 सितम्बर की सुबह 11 बजे घर स्कूटी लेकर न्यायालय गई थीं। दोपहर में उन्होंने अपने पति को कलेक्ट्रेट जाने के लिए कार मंगाई और 12:30 बजे कार से अपने पति के साथ गई थीं। वहां से करीब 2 बजे उनके पति न्यायालय के गेट पर छोड़कर पर चले आए। इसके बाद से वह लापता थीं और फोन बंद आ रहा था। 

यह भी पढ़ें | कासगंज: सोरों तीर्थ स्थल की मांग पर जनता का अनोखा आंदोलन, देखते रह गये सब

संवेदनशील केस की पैरवी कर रही थीं महिला अधिवक्ता 
कुछ दिन पहले जिला न्यायालय में  शिवशंकर के साथ अल्पसंख्यक समुदाय के अधिवक्ता भाइयों ने पुरानी रंजिश के चलते मारपीट की थी। इस मामले में महिला अधिवक्ता मोहनी तोमर पैरवी कर रही थीं। इस केस में दोनों आरोपी अधिवक्ता भाई जेल भी गए थे। इस मामले ने शुरू में साम्प्रदायिक रंग भी लिया, लेकिन पुलिस अधिकारियों की सतर्कता के चलते मामला संभाल लिया गया। 

देर रात पोस्टमार्टम गृह पहुंचे जिला जज 
महिला अधिवक्ता का शव मिलने की जानकारी पर जिला जज सैयद माउज बिन सहित न्यायिक अधिकारी देर रात पोस्टमार्टम गृह पहुंच गए। उन्होंने महिला अधिवक्ता के पति ब्रजेन्द्र तोमर को सांत्वना दी। इसके बाद वह वहां मौजूद अधिवक्ता से बात करते रहे। उन्होंने वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों से घटना की जानकारी ली। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ें | कासगंज: भारी बारिश से गिरा निर्माणाधीन इंदिरा आवास, तीन मासूम भाई-बहनों की दबकर मौत, तीन जख्मी

कासगंज पुलिस अधीक्षक का बयान 
पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक (Aparna Rajat Kaushik) ने बताया कि महिला अधिवक्ता मंगलवार की दोपहर से लापता थीं। उनके पति न्यायालय के गेट पर छोड़कर चले गए थे। उसके बाद से इनका फोन स्विच ऑफ़ आ रहा था। पति की तहरीर पर गुमशुदगी भी कोतवाली में दर्ज की गई थी। शाम लगभग 5 बजे सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला का शव राजपुरा नहर में मिला है। पति ब्रजेन्द्र तोमर द्वारा महिला अधिवक्ता की पहचान की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार