Crime in UP: लखनऊ में एक बार फिर सामने आया लव जिहाद का मामला, खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बता जबरदस्ती करता था शादी
उत्तर प्रदेश में लव जिहाद का मामला सामने आया है। जहां एक शख्स अपना गलत नाम बता कर लड़कियों के साथ जबरदस्ती शादी करके उनका धर्म बदलवाता था। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर
![पुलिस की गिरफ्त में आरोपी](https://static.dynamitenews.com/images/2021/05/31/the-case-of-love-jihad-once-again-came-to-the-fore-in-lucknow-used-to-forcefully-marry-himself-as-a-police-inspector/60b4bec9288a3.jpg)
लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर से लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां एक शख्स खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बता कर लड़कियों से शादी करता था और फिर जबरदस्ती उनका धर्म परिवर्तन करवा देता था।
मामला लखनऊ के इंदिरा नगर का है। यहां इंस्पेक्टर इंदिरानगर अजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि उनके पास इंदिरा नगर इलाके की रहने वाली एक युवती ने शिकायत करके बताया कि खुद को लखनऊ क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर आदित्य सिंह बताने वाले आबिद ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। उन्होंने बताया कि खुद को हिंदू बताकर उसके साथ दुष्कर्म किया है और धोखाधड़ी से करीब 15 लाख रुपए भी ऐंठ चुका है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: ऑटो चालक की हेलमेट पहनकर पिटाई करने वाले दरोगा को भेजा गया जेल
कुछ समय तक आरोपी आबिद इंस्पेक्टर आदित्य सिंह बनकर इस युवती के साथ ही रह रहा था। एक दिन आबिद के मोबाइल से पीड़िता को जानकारी मिली की आबिद आजमगढ़ में एक बीवी है और उससे पांच बच्चे भी हैं। जब उसने जानकारी की तो पता चला कि आबिद ने मध्य प्रदेश के ओरछा में भी एक हिंदू युवती से खुद को इंस्पेक्टर आदित्य सिंह बताते हुए शादी कर रखी है।
इन सबके बाद थाने में एक युवती ने आरोपी आबिद हवारी आजगढ़ निवासी के खिलाफ बलात्कार, जालसाजी और लव जिहाद की धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाई है। जिसके बाद पुलिस ने आबिद को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: नहीं थम रही अपराधों की संख्या, दिन-दहाड़े कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली
पीड़िता का कहना है कि आबिद पहले से ही शादीशुदा है और पांच बच्चों का पिता है। इसके बावजूद उसने युवतियों को अपने चंगुल में फंसाकर दो और शादियां भी की हैं। दो शादियां करने के बाद आबिद ने तीसरी शादी एक दूसरे धर्म की लड़की से फरवरी के महीने में की है।