Maharajganj: लेहड़ा मंदिर के खुले कपाट, कोरोना संकट के बीच भक्तों की थर्मल स्क्रिनिंग
कोरोना वायरस के कारण लंबे समय से चल रहे लॉकडाउन के कारण फरेंदा के लेहड़ा मंदिर के कपाट सोमवार को खोल दिए गए हैं। इस दौरान भक्तों की खूब भीड़ नजर आई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की विशेष रिपोर्ट विशेष..
महराजगंजः लंबे समय से बंद फरेंदा तहसील क्षेत्र के लेहड़ा जंगल में स्थित लेहड़ा मंदिर का कपाट सोमवार की सुबह दर्शन के लिए खोल दिया गया है। कपाट खुलते ही भक्तों की भारी भीड़ दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। लोगों ने जयकारे के साथ मंदिरों में प्रवेश किया।
यह भी पढ़ें: श्री दुर्गा मंदिर के द्वार खुलते ही दिखे अलग नजारे, रौनक से भक्तों में भारी उत्साह
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर फरेंदा पुलिस ने लगवाई उठक-बैठक, दी सख्त हिदायत
इस दौरान लोगों ने वहां शारीरिक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मां लेहड़ा देवी के दर्शन किए। वहीं फरेंदा कस्बे के स्टार हॉस्पिटल द्वारा भक्तों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है। मंदिर के प्रबंधक ने बताया कि सोमवार की सुबह मंदिर का कपाट खोला गया है, मंदिर के पुजारियों द्वारा श्रद्धालुओं को कतार बद्ध करा कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए दर्शन कराया जा रहा है।
मां के भक्त बड़ी संख्या में पूजन अर्चन कर रहे हैं, पुजारी ने बताया कि अब नियमित रूप से सुबह शाम मां लेहड़ा देवी का पूजन अर्चन व आरती शुरू हो जायेगी।
यह भी पढ़ें |
Big Breaking: बिजली से पांच लोगों की मौत पर बड़ी कार्यवाही, लापरवाह अधिशासी अभियंता और अवर अभियंता हुए सस्पेंड