चर्चित रोहिन नदी के कटान पर लगेगा लगाम, होगी तटों की मरम्मत, सदर विधायक के हवन-पूजन के साथ हुआ सुरुआत
बरसात में होने वाली जनपद की चर्चित बंधा रोहिन नदी की कटान पर अब लगाम लगने वाला है। क्योंकि वर्षो से वादा झेल रहे बंधे की मरम्मत अब चालू हो गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
महराजगंज: जनपद के चर्चित रोहीन नदी के बंधे का दिन अब बहुरने वाला है। बरसात के समय में अगल–बगल गांव डूबने से बच सकते है क्योंकि इस बंधे पर अब मरम्मत कार्य संचालित हो गया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सदर ब्लॉक के केवलापुर स्थित राजगढ़ माता मंदिर प्रांगड़ में 629.14 लाख की लागत से सिंचाई एवम् जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश सिंचाई खण्ड 2 द्वारा रोहिन नदी के बाएं तट पर स्थित राजगढ़ माता मंदिर से सटे गांव जगपुर, सलामत गढ़, ग्राम समूह के तटों की कटाव का मरम्मत कार्य की परियोजना आज से सुरु हो गया है।
यह भी पढ़ें |
चर्चित रोहिन नदी के कटान पर लगेगा लगाम, होगी तटों की मरम्मत, सदर विधायक के हवन-पूजन के साथ हुआ सुरुआत
इसकी शुरुआत सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने विधिवत हवन–पूजन के साथ कार्य के शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनहित के लाभ के लिए कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। जिसके चलते विकास में तेजी आएगी।
विधायक ने कहा कि जगपुर ग्राम सभा और प्राचीन राजगढ़ माता मंदिर का अस्तित्व खतरे में था। हर वर्ष बाढ़ में रोहिन नदी की कटान से मंदिर और ग्राम सभा के किनारे कटान हो रही थी। पिछले कई वर्षों से इस नदी के कटान को रोकने के लिए बोल्डर पिचिंग कार्य हेतु कार्यों का आरंभ किया जा रहा है।
अथक प्रयास के बाद और विभागीय अधिकारियों के सहयोग से आज इस परियोजना को धरातल पर उतारने में सफल हुए। उन्होंने यह भी कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए सरकार प्रयत्नशील है। प्रत्येक ग्राम पंचायतों में बहुउद्देशीय योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस अवसर पर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता राजीव कपिल, सहायक अभियंता आमोद सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।