Uttar Pradesh: माता शाकंभरी देवी सिद्धपीठ जाने वाले श्रद्धालुओं को सरकार जल्द देगी ये बड़ा तोहफा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि सहारनपुर से माता शाकंभरी देवी सिद्धपीठ तक जल्द ही रेल सेवा शुरू होगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सहारनपुर: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि सहारनपुर से माता शाकंभरी देवी सिद्धपीठ तक जल्द ही रेल सेवा शुरू होगी।
एक दिवसीय दौरे पर सहारनपुर पहुंचे वैष्णव ने रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शाकंभरी सिद्धपीठ तक रेलवे लाइन बिछाने की योजना को हरी झंडी दे दी गई है और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) के लिए दो करोड़ रुपये मंजूर कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें |
सहारनपुर: शोभा यात्रा निकालने को लेकर दो पक्षों में पथराव, स्थिति तनावपूर्ण
उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय के सर्वे में सहारनपुर से माता शाकंभरी देवी तक लगभग 81 किलोमीटर लंबा ट्रैक बिछाने का मैप तैयार किया जाएगा।
गौरतलब है कि सिद्धपीठ शाकंभरी देवी के दर्शन के लिए आसपास के जिलों सहित अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु आते हैं।
यह भी पढ़ें |
सहारनपुर हिंसा मामला: जाति विरोधी मंच ने लखनऊ विधानसभा का किया घेराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
रेल मंत्री ने सहारनपुर में गोविंद नगर में रेलवे द्वारा बनाए गए रेलवे पार्क और शेखपुरा कदीम में बनाए गए रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण भी किया। उन्होंने सहारनपुर के पंत विहार और दिल्ली रोड पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अभियान के तहत आम लोगों से संवाद भी किया।