यूपी के दमकलकर्मियों की मेहनत लाई रंग, 50 फुट गहरे गड्ढे में गिरे शख्स को इस तरह बचाया

डीएन ब्यूरो

गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में बुधवार की रात डेढ़ बजे के करीब वेब सिटी के पीछे करीब 50 फुट गहरे गड्ढे में एक व्यक्ति अंधेरा होने के कारण गिर गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने बचाव अभियान चलाकर उसे सकुशल बाहर निकाला। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

गड्ढे में गिरे व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाला
गड्ढे में गिरे व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाला


नोएडा:  गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में बुधवार की रात डेढ़ बजे के करीब वेब सिटी के पीछे करीब 50 फुट गहरे गड्ढे में एक व्यक्ति अंधेरा होने के कारण गिर गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने बचाव अभियान चलाकर उसे सकुशल बाहर निकाला।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप चौबे ने बताया कि  दमकल विभाग को सूचना मिली कि वेब सिटी रोड के किनारे लगभग 50 फुट गहरे गड्ढे में सिद्धार्थ श्रीवास्तव नामक व्यक्ति गिर गया है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradeh: नोएडा में न्यूज चैनल की इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं

उन्होंने बताया कि सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और अभियान चलाकर व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाला।

पुलिस के अनुसार गड्ढे में गिरने वाला व्यक्ति नोएडा के सेक्टर 10 में काम करता है और वह कैब से ग्रेटर नोएडा जा रहा था। इस दौरान वह वेब सिटी के पास कैब से उतरकर लघुशंका करने गया तभी अंधेरा होने के कारण गड्ढे में गिर गया। गड्ढे में गिरे व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन से पुलिस को इसकी सूचना दी।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: नोएडा में मेट्रो स्टेशन के पास पेड़ से लटका मिला युवक शव, इलाके में फैली सनसनी










संबंधित समाचार