कान फिल्मोत्सव की जूरी ने ‘इस फिल्म को चुना सर्वश्रेष्ठ ‘पाम डी’ओर पुरस्कार के लिये

डीएन ब्यूरो

पिछले साल के ‘पाम डी’ओर’ विजेता एवं स्वीडन के फिल्म निर्देशक रुबेन ओस्टलंड की अध्यक्षता वाली 76वें कान फिल्मोत्सव की जूरी ने पाल्म डी’ओर के लिए प्रतिस्पर्धा में शामिल 21 फिल्मों में से जस्टिन ट्रिट की ‘एनाटॉमी ऑफ ए फॉल’ को विजेता घोषित किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

एनाटॉमी ऑफ ए फॉल को विजेता घोषित किया।
एनाटॉमी ऑफ ए फॉल को विजेता घोषित किया।


कान:  पिछले साल के ‘पाम डी’ओर’ विजेता एवं स्वीडन के फिल्म निर्देशक रुबेन ओस्टलंड की अध्यक्षता वाली 76वें कान फिल्मोत्सव की जूरी ने पाल्म डी’ओर के लिए प्रतिस्पर्धा में शामिल 21 फिल्मों में से जस्टिन ट्रिट की ‘एनाटॉमी ऑफ ए फॉल’ को विजेता घोषित किया।

जेन कैंपियन (‘द पियानो’, 2001) और जूलिया डुकोरनौ (‘टाइटन’, 2021) के बाद महोत्सव का शीर्ष पुरस्कार जीतने वाली ट्रिट तीसरी महिला निर्देशक हैं।

‘एनाटॉमी ऑफ ए फॉल’ एक मशहूर उपन्यासकार की कहानी है, जिस पर अपने पति की हत्या करने का आरोप है।

डुकोरनौ ने ब्रिटिश निर्देशक जोनाथन ग्लेजर को उनकी ‘द जोन ऑफ इंटरेस्ट’ के लिए ‘ग्रांड प्रिक्स’ दिया गया।

यह भी पढ़ें | अजीबो-गरीब घटना: मामूली सी बात पर सभासद ने काटा कान

कान फिल्म समारोह में ‘एनाटॉमी ऑफ ए फॉल’ और ‘द जोन ऑफ इंटरेस्ट’ के पुरस्कार जीतने की उम्मीद पहले ही जताई जा रही थी।

ट्रिट को ‘पाम डी’ओर’ पुरस्कार जानी मानी अभिनेत्री जेन फोंडा ने प्रदान किया। हालांकि ट्रिट के अलावा प्रतिस्पर्धा में शामिल अन्य महिलाएं खाली हाथ ही रहीं।

जूरी पुरस्कार अकी कौरिस्माकी की ‘फॉलेन लीव्स’ को मिला।

विम वेंडर्स की तोक्यो आधारित फिल्म ‘परफेक्ट डेज’ में शानदार अभिनय के लिए जापानी अभिनेता कोजी याकुशो ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता। फिल्म में याकुशो ने एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाई है जो दिन में शौचालय साफ करता है और अपने खाली समय में पढ़ता है, संगीत सुनता है और पौधों को पानी देता है और तस्वीरें लेता है।

यह भी पढ़ें | Rajasthan: पुरानी रंजिश के कारण काट दिए बुजुर्ग के नाक-कान, जानिये पूरा मामला

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार नूरी बिलगे सीलन की फिल्म ‘अबाउट ड्राई ग्रासेस’ में अभिनय के लिए तुर्किये की अभिनेत्री मर्वे दिजदार के खाते में गया।

सकामोटो युजी ने हिरोकाजू कोरेदा की ‘मॉन्स्टर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ पटकथा का पुरस्कार जीता। इससे पहले दिन में फिल्म ने ‘क्विर पाम’ का पुरस्कार भी जीता था।










संबंधित समाचार