धर्म परिवर्तन कराने वाला मुख्य सरगना गिरफ्तार, बीस साल से चल रहा था प्रलोभन का खेल
महराजगंज में धर्म परिवर्तन कराने वाले मुख्य सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

महराजगंज: श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे धर्म परिवर्तन के खेल पर पुलिस अंकुश लगा दिया है। प्रार्थना सभा का आयोजन कर धर्म परिवर्तन करवाने वाले मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार धर्म परिवर्तन कराने वाला मुख्य सरगना सुग्रीव कई दिनों से फरार चल रहा था। वह करीब बीस सालों से लोगों को बहला-फुसलाकर और आर्थिक प्रलोभन देकर उनका धर्म परिवर्तन कराने में जुटा हुआ था।
यह भी पढ़ें |
सोनौली में नाबालिग लड़की को भगा ले गया युवक, दर-दर की ठोकरें खा रहा पीड़ित बाप, जानिए पूरा मामला
इस बात की जानकारी जब जनपद के कुछ हिंदू संगठनों को हुई तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने प्रार्थना सभा में पहुंचकर वहां से नौ लोगों को गिरफ्तार किया था।
एक संगठन के पदाधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने दो महिलाओं समेत दस नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही थी। ग्रामीणों का कहना है कि सुग्रीव के खिलाफ इसके पहले भी केस दर्ज है।
यह भी पढ़ें |
Crime in Maharajganj: दहेज के लिए मार-पीट; पति समेत 9 पर मुकदमा दर्ज
ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि सुग्रीव एक संगठित गिरोह के साथ मिलकर धर्म परिवर्तन के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करता है। कार्रवाई के दौरान प्रार्थना सभा से कई संदिग्ध पुस्तकें भी बरामद की गई हैं।