कर्नल मनप्रीत, मेजर आशीष के पार्थिव शरीर श्रीनगर के सैन्य अस्पताल लाए गए
सुरक्षा बलों द्वारा कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर आशीष धोनैक के पार्थिव शरीरों को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के मुठभेड़ स्थल से हवाईमार्ग के रास्ते यहां सैन्य अस्पताल लाया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
श्रीनगर: सुरक्षा बलों द्वारा कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर आशीष धोनैक के पार्थिव शरीरों को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के मुठभेड़ स्थल से हवाईमार्ग के रास्ते यहां सैन्य अस्पताल लाया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अनंतनाग में बुधवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में कर्नल मनप्रीत, मेजर आशीष और पुलिस उपाधीक्षक हुमायूं भट शहीद हो गए थे।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में मुठभेड़, लश्कर के 3 आतंकवादी ढेर, 1 जवान जख्मी
अधिकारियों ने बताया कि सिंह और धोनैक के पार्थिव शरीरों को कोकेरनाग से हवाईमार्ग के जरिए यहां बादामीबाग छावनी के सैन्य अस्पताल लाया गया।
उन्होंने कहा कि सेना, पुलिस के शीर्ष अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी शहीद जवानों को अंतिम श्रद्धांजलि देंगे, जिसके बाद उनके पार्थिव शरीरों को अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक स्थान ले जाया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
पुलवामा में मुठभेड़, दो आतंकवादी ढेर