सिसवा में ई-रिक्शा कचरा गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

डीएन संवाददाता

नगर पालिका सिसवा कस्बों के वार्डों को स्वच्छ बनाने के लिए ई-रिक्शा गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

ई-रिक्शा कचरा गाड़ियों को झंडी दिखाकर किया रवाना
ई-रिक्शा कचरा गाड़ियों को झंडी दिखाकर किया रवाना


महराजगंज: नगर पालिका सिसवा कस्बे के वार्डों को स्वच्छ बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए डोर-टू-डोर कूड़ा कलेकशन के लिए ई-रिक्शा को वार्डों में उतार दिया गया है। नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल व प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने इन ईं-रिक्शों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत नगर पालिका सिसवा परिषद के सभी वार्डों में साफ-सफाई की व्यवस्था के लिए डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के लिए अठ्ठाइस ई-रिक्शा  को सोमवार की दोहपर नगर पालिका परिसर से अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल व प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज में अवैध ई-रिक्शा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दर्जनों सीज; पढ़ें पूरी खबर

उन्होंने कहा कि फिलहाल 28 ई-रिक्शों को वार्डों में भेजा जा रहा है। इनके उपयोग से जहां पेट्रोल और डीजल पर होने वाला व्यय कम होगा, वहीं धुएं से होने वाला पॉल्यूशन भी घटेगा। धीरे-धीरे इस प्रकार के वाहनों की संख्या में वृद्धि की जाएगी। 

इसमें गीले व सूखे कचरे के लिए अन्य वाहनों की तरह ही अलग-अलग चेंबर बनाये गये हैं। यह ई-रिक्शा एक बार चार्ज करने के बाद 80 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है। इस दौरान, शकील अहमद, अरूण सिंह, अनिल गुप्ता, विनोद गुप्ता, धर्मेन्द्र, इन्देश, राजेश, राबिया, मुन्नी, पूनम सहित नपा कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें | Maharajganj News: सिसवा कस्बे के लोग आखिर क्यों हैं परेशान?










संबंधित समाचार