Weather Update: देश में भीषण गर्मी का तांडव जारी, 40 के पार पहुंचा तापमान

डीएन ब्यूरो

राजधानी में भीषण गर्मी का दौर जारी है और रविवार को छुट्टी मनाने के लिए बाहर निकलने के बजाय से सुबह से ही ‘आग का गोला’ बने सूरज के कहर से लोग घरों में दुबके रहे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

गर्मी का तांडव बदस्तूर जारी (फाइल फोटो)
गर्मी का तांडव बदस्तूर जारी (फाइल फोटो)


नयी दिल्ली:  राष्ट्रीय राजधानी में भीषण गर्मी का दौर जारी है और रविवार को छुट्टी मनाने के लिए बाहर निकलने के बजाय से सुबह से ही ‘आग का गोला’ बने सूरज के कहर से लोग घरों में दुबके रहे।मौसम विभाग ने अनुसार दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 43 डिग्री के करीब रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: यूपी में भीषण गर्मी के बीच बूंद बूंद पानी तरस रहे ‘सारस’ पक्षी

विभाग ने दिन में आंशिक बादलों छा रहने के साथ तेज हवाएं चलने और बिजली चमकने की भविष्यवाणी की है।विभाग के अनुसार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 32.8 डिग्री रहा और 8:30 बजे आर्द्रता 29 प्रतिशत दर्ज की गई। सप्ताह के अंत में दिल्ली में बादल छा रहेंगे लेकिन बरसात की संभावना कम है।

यह भी पढ़ें | Weather Alert: दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिन में बारिश के आसार, जानिये मौसम पर और भी बड़े अपडेट

मौसम विभाग ने कहा कि सोलह जून तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहने का अनुमान है और 17 जून को तेज और हल्की बारिश के साथ तापमान लगभग 39 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है जिससे गर्मी से राहत मिलेगी। (वार्ता)










संबंधित समाचार