रायबरेली में जिंदा जलने से बचे पुलिसकर्मी, सिरफिरे के तांडव से हड़कंप, जानिये पूरा मामला
यूपी के रायबरेली जनपद के थाना मिल एरिया में मंगलवार सुबह एक गांव में एक सिरफिरे में जमकर तांडव किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: मंगलवार सुबह जनपद में पुलिस वाले ज़िंदा जलने से बच गए। पुलिस वाले गाडी पर होते तो बड़ी घटना हो सकती थी। दरअसल एक सिरफिरे दबंग ने डायल 112 की गाडी को आग लगाकर फूंक दिया है। डायल 112 गांव में दबंग के तांडव की सूचना पाकर पहुंची थी।हालांकि पुलिस ने दबंग को फरसा समेत गिरफ्तार कर लिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मामला मिल एरिया थाना इलाके के उमरा गांव का है।
उमरा गांव का रामकिशोर गांव में आये दिन लोगों के साठ मारपीट और दबंगई करता है। मंगलवार सुबह उसने यहीं के रहने वाले मोहन को किसी बात पर लाठी से पीट डाला, जिससे मोहन का हाथ टूट गया। गांव वालों ने विरोध किया तो रामकिशोर घर से फरसा ले आया और गांव वालों को दौड़ा लिया।
यह भी पढ़ें |
Viral Video: रायबरेली में महिलाओं में मारपीट का वीडियो वायरल, जानिये इसका सच
रामकिशोर के तांडव से दहशत में आये गांव वालों में से किसी ने डायल 112 को मामले की सूचना दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 की गाडी से उतरकर पूछताछ कर रहे थे तभी सिरफिरे दबंग ने पुलिस की गाडी को फूंक दिया। गनीमत रही की उस समय गाडी में कोई पुलिसकर्मी नहीं था।
सूचना पाकर गांव पहुंची भारी मात्रा में पुलिस बल ने किसी तरह दबंग को काबू में कर उसे फरसा समेत गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें |
Crime in Raebareli: रायबरेली में नाबालिग छात्रा के अपहरण केस में बड़ा अपडेट, कोचिंग संचालक गिरफ्तार
सीओ सदर अमित सिंह ने बताया कि दबंग को फरसे समेत गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की गाडी जल गई है लेकिन सभी पुलिस कर्मी सुरक्षित हैं।