यहां गरीब लोगों को शराब पिलाकर निकाल लिया जाता था ‘खून’

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के झांसी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया हैं जहां पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है जो लोगों को शराब पिलाकर उनका खून निकाल लेते थे।

श्रोत: इंटरनेट
श्रोत: इंटरनेट


झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में पुलिस ने खून का कारोबार करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये लोग युवकों को बंधक बनाकर पहले तो उनको शराब पिलाते थे और नशे में होने के कारण उनका खून निकाल कर ब्लड बैंकों में बेच देते थे। मामला बड़ागांव थाना क्षेत्र का है जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एक घर से कुछ लोगों को मुक्त भी करवाया है।

 

मुक्त कराए गए लोगों ने पुलिस को बताया कि इस कारोबार को अनूप गुप्ता नाम का युवक चला रहा है और उसने ही उन्हें मकान में बंधक बनाकर रखा था।

यह भी पढ़ें | नेपाली शराब की तस्करी में सात लोग गिरफ्तार

 

निशान पर रहते थे गरीब लोग

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों ने बताया कि वह मेडिकल के पास एक कबाड़ी की दुकान से लोगों को अपने जाल में फंसाते थे। निशाने पर गरीब तबके के लोग होते थे। यहां से वे उन्हें दिगारा अपने साथ ले जाते थे वहां उन्हें शराब पिलाई जाती थी। जिसके एवज में उन्हें तीन सौ रुपये थमा दिए जाते थे। गिरोह का सरगना स्कूटर की डिग्गी में खून के पैकेट लेकर सप्लाई के लिए जाता था।

 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: शराब के नशे में पिस्तौल लहराना पड़ा भारी, पुलिस ने सिखाया ये सबक

कई पहलुओं पर हो रही है जांच

फिलहाल इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है कि खून निकालकर कहां-कहां सप्लाई किया जाता है? गिरोह में और कौन लोग शामिल हैं? यह धंधा एक ही स्थान पर होता है या अन्य और भी स्थानों पर खून निकाला जाता है? इन सभी बिंदुओं पर पुलिस की जांच जारी है। दूसरी तरफ सरगना की गिरफ्तारी के लिए भी दबिशें दी जा रही हैं।










संबंधित समाचार