Covid-19 Alert: देश के इन जिलों में कोविड-19 संक्रमण की ताजा दर शीर्ष पर, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

कोविड-19 के मामले बढ़ने के बीच सोलापुर और सांगली जिले महाराष्ट्र में लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर संबंधी सूची में मार्च में शीर्ष पर हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कोरोना मामलो में अचानक उछाल
कोरोना मामलो में अचानक उछाल


मुंबई: कोविड-19 के मामले बढ़ने के बीच सोलापुर और सांगली जिले महाराष्ट्र में लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर संबंधी सूची में मार्च में शीर्ष पर हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सोलापुर में 20.05 प्रतिशत और सांगली में 17.47 प्रतिशत संक्रमण दर रही।

यह संक्रमण दर प्रति 100 नमूनों की जांच में मिले संक्रमितों की संख्या पर आधारित है।

विभाग ने एक बयान में कहा, ‘‘चार सप्ताह पहले राज्य में संक्रमण दर 1.05 प्रतिशत थी, लेकिन 22 और 28 मार्च के बीच यह बढ़कर 6.15 प्रतिशत हो गई। जिन जिलों में संक्रमण दर बढ़ी है, उनमें सोलापुर (20.05 प्रतिशत), सांगली (17.47 प्रतिशत), कोल्हापुर (15.35 प्रतिशत), पुणे (12.33 प्रतिशत), नासिक (7.84 प्रतिशत) और अहमदनगर (7.56 प्रतिशत) शामिल हैं।’’

यह भी पढ़ें | महाराजगंज में जानिये कोरोना संक्रमितों का ताजा आंकड़ा

बयान में कहा गया है कि मुंबई, पुणे, ठाणे, रायगढ़, नासिक और सांगली जैसे जिलों में कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या अधिक है।

विभाग ने राज्य में अब तक 230 मरीजों के लार के नमूनों में कोविड-19 के नए स्वरूप एक्सबीबी.1.16 की पुष्टि की है।

बयान के अनुसार, ‘‘230 मामलों में 151 पुणे से हैं। इसके बाद औरंगाबाद में 24, ठाणे में 23, कोल्हापुर और अहमदनगर में 11-11, अमरावती में आठ तथा मुंबई एवं रायगढ़ में एक-एक मामला सामने आया है। इन 230 मामलों में संक्रमण से एक मरीज की मृत्यु हुई है जबकि अन्य का इलाज जारी है।’’

अधिकारियों ने कहा कि राज्य सरकार से कई प्रयासों के बावजूद बूस्टर खुराक लेने वालों की संख्या एक करोड़ भी नहीं पहुंची है।

यह भी पढ़ें | Covid-19 in UP: जानिये यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के नये आंकड़े, संक्रमण से मौत की रफ्तार जारी

टीकाकरण के आंकड़े के अनुसार 9,16,70,759 लोगों ने टीके की पहली खुराक ली है जबकि 7,66,25,098 लोगों ने दूसरी खुराक ली है।

विभाग के अधिकारियों के अनुसार अब तक सिर्फ 96,56,664 लोगों ने बूस्टर खुराक ली है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक राज्य सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे संक्रमण को फैलने की दर कम करने के लिए भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और मास्क पहनें।










संबंधित समाचार