Raebareli में स्वामी प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में पहुंची रथ यात्रा का हुआ स्वागत

डीएन संवाददाता

अपनी जनता पार्टी की रथ यात्रा स्वामी प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में ऊंचाहार पहुंची तो वहां पर कार्यकर्ताओं में जोरदार स्वागत किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

स्वामी प्रसाद मौर्य
स्वामी प्रसाद मौर्य


रायबरेली: जनपद में मंगलवार को ऊंचाहार में अपनी जनता पार्टी ने बसपा के संस्थापक काशीराम की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में विशेष रथ यात्रा निकाली। यह यात्रा 15 मार्च से 19 मार्च तक विभिन्न जिलों में निकाली गई, जिसका उद्देश्य सामाजिक न्याय, एकजुटता और जनसमस्याओं के समाधान का संदेश फैलाना है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ऊंचाहार में यह यात्रा कोटरा बहादुरगंज, अर्खा, ऊंचाहार बस स्टॉप और मुख्य चौराहा होते हुए बटी रेस्टोरेंट के पास पहुंची, जहां नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में समर्थकों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी जोश देखा गया, और लोगों ने पूरे उत्साह के साथ यात्रा में भाग लिया। नुक्कड़ सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने संबोधन में भाजपा सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि प्रदेश और देश का युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा है।

यह भी पढ़ें | Rahul Gandhi in Raebareli: राहुल गांधी ने रायबरेली में सुनीं जनसमस्याएं, बच्चों को पढ़ाया ये पाठ

उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों में अवसर घटते जा रहे हैं, जिससे नौजवान भुखमरी की कगार पर खड़ा है। इसके अलावा, उन्होंने किसानों की समस्याओं को भी उठाया। उन्होंने कहा कि आवारा जानवरों के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं, लेकिन सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं ले रही है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे जागरूक बनें और अपने अधिकारों के लिए लड़ें।

कार्यक्रम में मथुरा पासी, धुंनी मौर्य, प्रेमचंद मौर्य, अजय लक्ष्मी गौतम, दीपा यादव, सुनील मौर्य, धर्मेंद्र यादव, आर.बी. मौर्य एडवोकेट, पुष्पेंद्र मौर्य, टीपू सुल्तान, सचिन गुप्ता सहित अन्य हजारों की संख्या में  कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें | राहुल गांधी का दो दिवसीय दौरा, इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

स्वामी प्रसाद मौर्य ने यह भी घोषणा की कि यह यात्रा पूरे प्रदेश में नौ चरणों में निकाली जाएगी, जिसका दूसरा चरण 2 अप्रैल से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी सामाजिक न्याय और समानता की दिशा में अपने संघर्ष को आगे बढ़ाएगी और जनता की आवाज बुलंद करेगी।










संबंधित समाचार